गोंदिया. गोंदिया स्थित पवार सांस्कृतिक भवन कन्हारटोली में आयोजित तेजस्विनी विराट महिला सम्मेलन में अतिथि के रूप में सौ.वर्षाताई प्रफुल पटेल की प्रमुख उपस्थिती रही।
सौ.वर्षाताई प्रफुल पटेल ने कहा की, आज हमारे देश में महिला सशक्तिकरण बहुत जरुरी है l हमारे देश में महिला सशक्तिकरण के लिए ये जरुरी है की हम सब महिला और पुरुष को एक समान रूप से देखे और अपने समाज में दोनों को बराबरी का दर्जा दे l जिस दिन हमारे समाज में महिला और पुरुष को बराबरी का दर्जा मिलना शुरु हो जायेगा उस दिन से हमारे देश में महिला सशक्त भी हो जाएगी l हमारे प्राचीन काल में स्त्री और पुरुष दोनों को एक समान सम्मान दिया जाता था l आज अगर हम महिलाओ को बढ़ावा देना है तो लोगो की सोच को बदल देगा होगा, जब यहा के रहने वाले लोगों की सोच बदलेगी तब हमारे देश में महिलाओं का स्थान भी उचा होगा l हम सभी महिला और पुरुष को एक समान रूप से देखें और अपने समाज में दोनों को बढ़ावा दें l तभी महिला सशक्तीकरण होगा l
इस अवसर पर सौ. वर्षाताई प्रफुल पटेल, शुभांगी सुनील मेंढे, सविता विनोद अग्रवाल, परिणीता परिणय फुके, प्रमिला जाखलेकर, चित्रा जोशी, अरुंधति कावडकर, मैथिली राम पुरोहित, माधुरी नासरे, कुंदा दोनोडे, भाविका नागपूरे, मंजू कटरे, सुषमा यदुवंशी, दीप्ती जोशी, गौरी जोशी सहीत बहुसंख्या मे महिला उपस्थित थी l