गोंदिया. विदर्भ के सुप्रसिद्ध समाज-मानव सेवी कार्यकर्ता जिन्हे कई भारत सरकार के राष्ट्रीय पुरस्कारों व महाराष्ट्र सरकार से सम्मानित किया गया है. युवा जागृति अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल को 12 मार्च को जमशेद भाभा सभागृह नरीमन पॉइंट मुंबई में प्रात: 11 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हस्ते सन 2021-22 का शाहु-फुले-आंबेडकर पुरस्कार से नवाजा जाएगा. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, मुंबई के पालकमंत्री दीपक केसरकर के अलावा महाराष्ट्र राज्य सामाजिक न्याय मंत्रालय के उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है कि गोपाल अग्रवाल को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार व्यक्तिगत, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार युवा जागृति संस्था के लिए ब्लाइंडनेश कंट्रोल अवार्ड महाराष्ट्र के रैड एण्ड व्हाईट पुरस्कार, राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार, राष्ट्रीय दिव्यांग सहयोग पुरस्कार द्वारा भारत के दो राष्ट्रपतियों के हस्ते सम्मानित किया जा चुका है. 1974 से युवा जागृति के माध्यम से मानव सेवा सामाजिक कार्यो में संलग्न अग्रवाल ने संपूर्ण देश में गोंदिया जिले का नाम गौरान्वित किया है. महाराष्ट्र में सर्वाधिक आंखों के नि:शुल्क ऑपरेशन व भारत में सर्वाधिक नि:शुल्क कटे होठ-तालू का ऑपरेशन करवाने का श्रेय अग्रवाल को जाता है.
मुख्यमंत्री के हस्ते गोपाल अग्रवाल को शाहु-फुले-आंबेडकर पुरस्कार सेवा नावाजा जाएगा
RELATED ARTICLES