नागपुर : मुंबई, पुणे समेत देश के अनेक शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उपराजधानी में स्थिति सामान्य है, फिर भी मेयो व मेडिकल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। यहां एक-एक वार्ड आरक्षित रखे गए हैं। इस समय पुणे, मुंबई, ठाणे में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज बड़े प्रमाण में सामने आ रहे हैं। सोमवार को 182 लोगों की जांच की गई। एक ही दिन में 7 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 41 पर पहुंच चुकी है। इसमें 9 कोरोनाबाधित मेयो, मेडिकल, एम्स समेत निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मरीजों में 6 शहर के व ग्रामीण का 1 शामिल है। एक्टिव मरीजों में 33 शहर के व 6 ग्रामीण के हैं। जिले के बाहर के 2 मरीज हैं। 32 मरीज विलगीकरण में हैं।
मेयो और मेडिकल हास्पिटल अलर्ट मोड पर
RELATED ARTICLES