कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार को दी चेतावनी
गोंदिया. महाराष्ट्र की शिंदे फड़नवीस ईडी सरकार ने शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के बजाय सेवानिवृत्त शिक्षकों को फिर से शिक्षक के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार बेरोजगारों के लिए भर्ती नहीं कर रही है और सरकार सेवानिवृत्त शिक्षकों को यह मौका देने की साजिश कर रही है. सरकार का जीआर है कि 58 साल के बाद शिक्षक शारीरिक या मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है. इसलिए उन्हें सेवानिवृत्त किया जाता है. लेकिन ईडी सरकार उन्हीं सेवानिवृत्त शिक्षकों को फिर से नियुक्ति दे रही है. इस फैसले का विरोध करते हुए कांग्रेस के एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हरीश तुलसकर, युवा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक मोहंती, सेवा दल जिला अध्यक्ष इंजी. राजीव ठकरेले ने इस फैसले को जल्द से जल्द रद्द किया जाए और पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार दिया जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेंगी, ऐसी चेतावनी दी है. वहीं जिप उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिलीप बंसोड, पूर्व जिप अध्यक्ष व जिप सदस्य उषा मेंढे, महिला कांग्रेस तहसील अध्यक्ष अनिता मुनेश्वर, सूर्यप्रकाश भगत, जितेंद्र कटरे, रंजीत गणवीर, नफीस सिद्दिकी, मनीष चव्हाण, आनंद लांजेवार, प्रकाश डहाट, नामदेव वैद्य, अजय रहांगडाले, अमर राहुल, कीर्ति येरणे, अमन रोहतिया, जायद सोलंकी, सोमेश्वर ठकरेले आदि उपस्थित थे.
युवाओं को रोजगार दो अन्यथा आंदोलन
RELATED ARTICLES