गोंदिया : गरीब जनता पहले से महंगाई की मार झेल रही है और डबल टैक्स लगाकर बिजली बिल दिया जा रहा है जिसके विरोध में गोंदिया जिला शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पक्ष द्वारा बिजली बिल का होली जलाओ आंदोलन किया गया व राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों द्वारा मा उद्धव ठाकरे साहेब इनके बारे में गलत टीका टिप्पणी दिया जा रहा उसके खिलाफ आंदोलन किया गया. जिसमे पंकज एस. यादव जिला प्रमुख, सुनील लांजेवार, तेजराम मोरघड़े, कल्लू यादव, राजेश कनोजिया, अशोक आरखेल, संजू शमशेरे, राहुल ठाकुर, अनील मेश्राम, सुनील रोकड़े, कविता चौहान, ललिता यादव, बुलबुले, राहुल वंजारी, कपिल नेवारे, नीना हुड, टोकेस्वर हरिनखेड़े, गुलशन मते, गंगाधर शुलाखे, मदामे ताई, व समस्त गोंदिया जिला शिवसेना, युवासेना, महिला आघाड़ी, व समस्त अंगीकृत सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे।
राज्य सरकार के खिलाफ बिजली बिल के विरोध में होली जलाओ आंदोलन
RELATED ARTICLES