गोंदिया : आज राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन, रेलटोली कार्यालय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से भारतीय राज्य के संविधान निर्माता परम पूज्य डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। श्री राजेंद्र जैन, पूर्व विधायक ने परम पूज्य डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर चौक कुडवा, त्रिरत्न बौद्ध विहार श्रीनगर के पुतले के साथ-साथ नए प्रशासकीय भवन के सामने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि महामहिम डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के विचारों को सभी को आत्मसात करना चाहिए और समाज में भाईचारे और समानता की भावना पैदा करनी चाहिए। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतरत्न परमपूज्य डॉ. बाबासाहेब के विचारों को साकार करना समय की मांग है। इस समय राजेंद्र जैन, देवेंद्रनाथ चौबे, विनोद हरीणखेडे, अशोक सहारे, मनोहर वालदे, मोहन पटले, विनीत सहारे, केतन तुरकर, अखिलेश सेठ, राजू एन जैन, राजेश दवे, रवी मुंदडा, दीपक कनोजे, टी एम पटले, श्याम चौरे, तुषार उके, राहुल वालदे, प्रशांत बागडे, कपिल बावनथडे, राजेश्वर रहांगडाले, उषाताई मेश्राम, त्रिलोक तुरकर, आरजू मेश्राम, राकेश वर्मा, शैलेश वासनिक, हरबक्ष गुरुनानी, सुनील पटले, प्रमोद कोसरकर, एकनाथ वहिले, विनायक खैरे, रौनक ठाकूर, सरभ मिश्रा, कुणाल बावनथडे, कान्हा बघेले, नरेंद्र बेलगे, वामन गेडाम व अन्य आदि मौजूद थे.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से विश्वरत्न परमपूज्य डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई
RELATED ARTICLES