गोंदिया : मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता में शहर की रिचा सुनील आहुजा ने मिस सिंधी ग्लोबल का खिताब हासिल किया है. सिंधी समाज की महिला को उनकी खुबसूरती के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का सके इसलिए एक मंच उपलब्ध कराने विश्व में पहली बार सिर्फ सिंधी समाज की महिलाओं के लिए दिलेर सिंधी ग्लोबल ब्यूटी पीजेट प्रतियोगिता मुंबई के चर्च गेट परिसर स्थित के.सी. कालेज में आयोजित हुई. इसमें 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में मिस सिंधी ग्लोबल, मिसेस सिंधी ग्लोबल व ग्लोबल सिंधी मेडम इन तीन श्रेणियों का समावेश था. जिसमें महिलाओं ने रैंप वॉक कर अपनी खुबसुरती का प्रदर्शन किया. साथ ही साथ सिंधी परंपरा इस विषय में प्रश्न उत्तर दौर में भाग लिया. इसमें गोंदिया की रिचा सुनील आहुजा ने भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मिस सिंधी ग्लोबल का 1st Runner up का खिताफ़ अपने नाम कर इतिहास रच दिया. सिंधी समाज के वरिष्ठ व इंदौर के सांसद शंकर लालवानी व प्रसिद्ध गायिका बदना निरंकारी आदि उपस्थित थे.
रिचा ने जीता मिस सिंधी ग्लोबल का खिताब
RELATED ARTICLES