Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedवर्षाताई पटेल व राजेन्द्र जैन ने माँ के चरणों में नमन कर...

वर्षाताई पटेल व राजेन्द्र जैन ने माँ के चरणों में नमन कर की सुख-शांति समृद्धि की प्रार्थना

गोंदिया : शारदीय नवरात्रि उत्सव के सातवे दिन पावन व धार्मिक नगरी गोंदिया शहर में माँ जगदम्बा के भक्तिमय माहौल में शहर के विविध स्थानों पर विराजमान माँ दुर्गाजी के दरबार में उपस्थिति दर्ज कराकर सौ.वर्षाताई प्रफुल पटेल व पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने मातारानी के चरणों में नमन कर माँ का आशीर्वाद ग्रहण किया एवं समस्त भाविक भक्तगणो के कल्याण हेतु सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

गोंदिया शहर में विराजमान माँ दुर्गा उत्सव समिति गड़ड़ाटोली, नवयुवक शारदा उत्सव मंडल, रिंग रोड. राधे राधे महिला मंडल, बसंत नगर, जगदम्बा सेवा समिति, बसंत नगर. सार्वजनिक शारदा उत्सव मंडल, अंगूर बगीचा स्थित माता के दरबार मे हाजरी लगाकर माताजी का आशीर्वाद लिया l माँ आदिशक्ति रास गरबा संगठन,टी बी टोली. कछ पाटीदार गरबा उत्सव समिति. जलाराम सेवा समिति गरबा, रामनगर रास गरबा समिति सदस्यों से भेंट की साथ ही भक्तगणों से भेंट दौरान उन्हें नवरात्री की बधाई दी। इस दौरान गोंदिया शहर मे सौ वर्षाताई पटेल ने महाप्रसाद का वितरित करने का सौभाग्य भी प्राप्त किया।

इस अवसर पर सौ.वर्षाताई प्रफुल पटेल के साथ सर्वश्री पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, देवेन्द्रनाथ चौबे, विनोद हरीणखेडे, शैलेंद्र चतुर्वेदी, प्रियाताई हरीणखेडे, चौधरी, सचिन शेंडे, चंद्रकुमार चुटे, संजीव राय, राज शुक्ला, एकनाथ वाहिले, उमेश्वरी चुटे, पूर्णिमा रामटेकर, पायल मिश्रा, नंदा राउत, सोनू मोरकर, रॉकी नायक, नेहा नायक, कुन्दा चन्द्रिकापुरे, कृष्णा भंडारकर, वैशाली भण्डाकार, दीपाली वाढ़ई, गणेश कावड़े, विक्की कावड़े, भय्यू चौबे, शैलेश वासनिक, लखन बहेलिया, रौनक ठाकूर, नरेंद्र बेलगे, ममता डोहरे, निशा जमइवर, जयंत बेलगे, गौरव नागपुरे, सौरभ वर्मा, बबली चौधरी, दीपिका पटेल, किरण पटेल,मोहन पटेल, भवन पटेल, प्रजय पटेल, नरेंद्र हालानी, सविता हालांनी, लोकेश कुथे, राहुल मड़ावी, हर्षद चूटे, नंदा राउत, लष्मी कटाने, तुषार उके, अजय पिथोडे, गौरव शेंडे सहित बहुसंख्या से भाविक भक्तगण उपस्थित थे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments