गोंदिया. राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 53 पर देवरी से लेकर सड़क अर्जुनी तक 18 जुलाई को सुबह से ही वाहनों की कतार लगने से राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया. राष्ट्रीय महामार्ग पर अग्रवाल कंपनी के माध्यम से इस सड़क व पुल का निर्माण कराया जा रहा है.
हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हैं. उम्मीद थी कि कंपनी मानसून से पहले इन गड्ढों की मरम्मत कर लेगी. लेकिन कंपनी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इलाके में भारी बारिश के कारण गड्ढे और बड़े हो गए. इन गड्ढों के कारण आए दिन भारी वाहन खराब हो रहे हैं. 18 जुलाई की सुबह हाईवे पर दो वाहन खराब हो जाने से डोंगरगांव डिपो से लेकर सावंगी-बाम्हणी गांव तक वाहनों की कतार लग गई. पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. छोटे वाहन चालकों ने अपने वाहन तो डायवर्ट कर दिए लेकिन भारी वाहन घंटों तक सड़क पर खड़े रहे और शाम तक भी यातायात सुचारु नहीं हो सका. शशिकरण पहाड़ी क्षेत्र वन विभाग का मुख्यालय है. यहां से यह एकतरफ़ा सड़क है. इस मार्ग पर ट्रक खराब हो जाने से पूरा यातायात बंद हो गया. पुलिस ने रास्ता खुलवाने के लिए एक-एक कर गाड़ियों को छोड़ा. जब से अग्रवाल कंपनी ने इस स्थान पर काम करना शुरू किया है तब से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. आए दिन गाड़ियों के जाम लगने की तस्वीरें आती रहती हैं. कंपनी के कर्मचारी हाईवे पर गड्ढे भरने का काम कर रहे हैं. भारी बारिश के कारण बजरी का सामान बह रहा है. गड्ढों के कारण कुछ वाहनों में तकनीकी खराबी आ रही है. अग्रवाल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बिपिन श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश रुकी तो गड्ढों को डामर सामग्री से भर दिया जाएगा.
वाहनों की लंबी कतारों के साथ महामार्ग पर यातायात जाम
RELATED ARTICLES