Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedव्याघ्र प्रकल्प में टी4 बाघिन के साथ बछड़े के दर्शन

व्याघ्र प्रकल्प में टी4 बाघिन के साथ बछड़े के दर्शन

पर्यटकों की संख्या में इजाफा
गोंदिया. नवेगांव नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प बाघों के रेस्ट झोन क्षेत्र के रूप में लोकप्रिय है. लेकिन वर्तमान में इस जगह का पर्यटन काफी बढ़ गया है क्योंकि इस टाइगर रिजर्व में टी4 बाघिन अपने 4 शावकों के साथ पर्यटकों को नजर आती है. दिवाली की छुट्टियों के दौरान इस बाघिन को देखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसका फायदा अब नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व के सभी 9 प्रवेश द्वारों को मिल रहा है और पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.
फिलहाल गोंदिया जिले में नागरिक दिवाली की छुट्टियों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. इसी तरह गोंदिया-भंडारा जिले की सीमा पर स्थित नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व इस समय पर्यटन के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. छुट्टियों का आनंद लेने के साथ-साथ वन्य जीव और पक्षियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक इस जगह पर आ रहे हैं. पिछले पांच दिनों में बाघ प्रकल्प में पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इनमें टी-4 बाघिन अब अपने चार शावकों के साथ जंगल में घूमते हुए पर्यटकों को नजर आ रही है. जिससे पर्यटकों की खुशी बढ़ गई है. बाघ के दर्शन पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन गया है. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रकल्प में आने वाले पर्यटकों को बाघ के दर्शन हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इच्छा जताई कि वह अपनी छुट्टियां नवेगांव-नागझिरा प्रकल्प में ही बिताते रहेंगे. दिवाली के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से यहां काम करने वाले गाइडों को भी काफी रोजगार मिला है. पिछले साल की तुलना में पर्यटन क्षेत्र में भारी बढ़ोतरी से क्षेत्र के युवा भी रोजगार मिलने से खुश हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments