Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedव्यापारी एसोसिएशनने गोंदिया के सोए हुए प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को जगाने के...

व्यापारी एसोसिएशनने गोंदिया के सोए हुए प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए अपनाया गांधी गिरी आंदोलन

गोंदिया. गोरेलाल चौक से नेहरू चौक जाने वाला शहर का मुख्य मार्ग पर सड़क का जोड़ जो की 6 इंच से ज्यादा ऊंचा उठा हुआ है, जिसे पार करते हुए, पिछले 2 साल से लगातार आने जाने वाले नागरिक गिर रहे हैं, सैकड़ो नागरीक दुर्घटना ग्रस्त हुए है, अनेकों की हड्डियां टूटी है। दिनांक 10/5/2024 को एक महिला बच्चे के साथ इस खतरनाक टूटी हुई सड़क से गिर पड़ी तथा उनका 14।5।24 को दुखद देहांत हो गया।

ऐसी अनेक दुर्घटनाएं इस रोड पर प्रतिदिन घटित हो रही है,जिसकी अनेक शिकायत करने के बाद भी नगरपरिषद प्रशासन या जनप्रतिनिधियों ने इस और दुर्लक्ष देते हुए इस सड़क को नहीं सुधारा। गोंदिया जिला व्यापारी चैरिटेबल असोसिएशन जो कमरे में बैठकर कार्य नहीं करती । सड़क पर उतरकर आम नागरिको एवम व्यापारियों के साथ में हर समस्याओं का निराकरण करती है।

आज असोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर आनंद कलर लैब के सामने जहां इस टूटी हुई सड़क का दुर्घटना स्थल है ,वहां पर शांति का पूर्वक गांधीगिरी अपनाते हुए जनप्रतिनिधियों को आगाह करने का उपक्रम किया वहां से गुजरने वाले वाहन चालको जो की जान जोखिम में डालकर इस रोड को पार करते हैं उनका गुलाब पुष्प देकर साहसिक यात्रा करने पर अभिनंदन किया एवं
जब आगामी चुनाव के समय प्रतिनिधि वोट मांगने आये तब उनको इस कर्तव्य से मुख मोडने वाले ऐसे कार्य के प्रति चेताया जाए कि केवल वोट प्राप्त करने के बाद में ऐसा नागरिकों के लिए दुर्लक्ष ना करें एवं वे अपने कर्तव्य का पालन करें ।

गोंदिया प्रशासन को आगाह करने के बाद भी जब वह यह सुधार कार्य नही कर रहे ,तो मजबूरन ऐसा आंदोलन असोसिएशन को करना पड़ा।

इस आंदोलन में आज पदाधिकारी अध्यक्ष संजय जैन सचिव लक्ष्मण लधानी, महेंद्र खंडेलवाल, राजा ईसरका ,राजेश्वर कनौजिया, रवि लधानी, छैलबिहारी अग्रवाल, अतुल हत्त्तिमारे, ओमप्रकाश मेठी, सुभाष निनावे, गुड्डू चांदवानी, नितिन जैन, प्रकाश खटवानी, अनिल सम्राट , मंगेश श्रीवास, अंकित जैन, आनंद बरडिया, हरिंद्र मेंठी ,आशीष रहांगडाले, सुसेनजीत सहा, अपूर्व मेंठी, राजू मोटवानी,श्यामलाल संगतानी, गोविंद गलानि, स्टेडियम तथा फुटपाथ असोसिएशन के व्यपारियो सहित अनेक सदस्यों ने इस आंदोलन में सहभाग लेकर प्रशासन को चिरनिंद्रा से जगाने का कार्य किया है।

सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए इस समस्या का निराकरण तुरंत करने का निवेदन किया है । अन्यथा व्यापारी एसोसिएशन स्वयं अपने खर्चे से इस रोड का जल्दी ही सुधारीकरण करेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments