हादसों का सिलसिला एक माह से जारी
गोंदिया. आमगांव तहसील के चिरचालबांध में गिट्टी खदान से गिट्टी ले जाने वाले भारी वाहन भी गांव से होकर गुजरते हैं. जिसके चलते सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और सड़क बदहाल हो गई है. बरसात के मौसम में नागरिकों को आवागमन के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिससे संतप्त शिवनीवासियों ने भारी वाहनों का रास्ता रोक दिया. जिसके चलते इस मार्ग पर टिप्परों की लंबी कतार लग गई.
आमगांव तहसील के चिरचालबांध में गिट्टी परिवहन के लिए टिपरों का उपयोग किया जाता है. ये टिप्पर चालक दहेगांव में राष्ट्रीय महामार्ग के लिए गिट्टी लेकर चिरचालबांध होते हुए खुर्शीपार से होते हुए जाते हैं. कुछ टिप्पर आमगांव तहसील में गिट्टी की आपूर्ति करने के लिए चिरचालबांध शिवानी-किडंगीपार मार्ग का उपयोग करते हैं. इन भारी वाहनों ने सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है. फिर भी टिपर चालक गांव के माध्यम से अत्यंत तीव्र गति से वाहन ले जाते हैं. जिससे उनको काफी परेशानियां हो रही थी. लेकिन कोई भी उनकी बातों पर ध्यान देने को तैयार नहीं था. परिणामस्वरून 29 जुलाई को नागरिक एकत्रित हो गए और इन भारी वाहनों का रास्ता रोक दिया. घटना की जानकारी मिलने पर आमगांव थानेदार युवराज हांडे मौके पर पहुंचे. लोगों से चर्चा की. ग्रामीणों को इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया.
चलते टिप्पर से गिर रही गिट्टी
टिप्पर में गिट्टी लादकर परिवहन किया जाता है, इसलिए टिप्पर में बहुत अधिक गिट्टी लादी जाती है. इसलिए चलते समय टिप्पर से गिट्टी सड़क पर गिर जाती है. टिप्पर के पास से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक को टिप्पर की गिट्टी लग जाने से नकारा नहीं जा सकता. जिससे उनकी जान जा सकती है.