गोंदिया : वर्तमान में पढ़ने के लिए वाचनालय में जाने वालों की संख्या में भले ही कमी आ गई हो लेकिन पाठकों की संख्या में वृद्धि हुई है पठन से ही मनुष्य के विचार परिपक्व और प्रगल्भ होते हैं विभिन्न प्रकार का साहित्य पढ़ने से जीवन को दिशा मिलती है और ज्ञान में वृद्धि होती है पढ़ाई से मिलने वाले विभिन्न प्रकार के अनुभव को जीवन में याद रखने का अर्थ स्वयं को अनुभव समृद्ध बनाना है समृद्ध जीवन जीने के लिए विविध प्रकार के साहित्य का पठन करना आवश्यक है उक्त आशय के उद्गार महाराष्ट्र राज्य ग्रंथ आले संघ के अध्यक्ष डॉ गजानन कोटेदार ने बुधवार को स्थानीय गुरुनानक स्कूल के सभागृह में शुरू दो दिवसीय गोंदिया ग्रंथ उत्सव 2023 के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए अवसर परविदर्भा साहित्य संघ के अध्यक्ष प्रदीप दाते जिला सूचना अधिकारी रवि गीते जिला ग्रंथालय अधिकारी अस्मिता मंडपे जिला ग्रंथालय संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा सचिव डीडी राहंगडाले श्री गुरु नानक वरिष्ठ प्राथमिक शाला की मुख्य अध्यापिका नमिता बघेले हाई स्कूल की प्राचार्य सारिका देशपांडे उपस्थित थे.
समृद्ध जीवन जीने के लिए पठन करना आवश्यक : डॉ. गजानन कोटेदार
RELATED ARTICLES