मोबाइल पुलिस ने लिया कब्जे में : सोंटू का मोबाइल, लैपटॉप गायब
गोंदिया. व्यापारी से 58 करोड़ रु. की ठगी करने वाला सोंटू नवरतन जैन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. यह बात सामने आई है कि शिकायत दर्ज कराने वाले व्यापारी पर सोंटू के वकील ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया था. इस मामले में पुलिस ने जांच के लिए वकील का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि जल्द ही वकील को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
गोंदिया के अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन ने डायमंड एक्सचेंज डॉट कॉम का लिंक भेजकर नागपुर के एक व्यापारी से 58 करोड़ रु. की ठगी की. सोंटू जैन ने पुलिस के सामने दावा किया था कि जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था वह उसका नहीं है. मामला दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने और जानकारी हासिल की तो पता चला कि सोंटू ने एक ही नंबर से अपने वकील दोस्त से तीन बार व्हाट्सएप पर चैट की थी. इसके बाद वकील ने शिकायतकर्ता कारोबारी अग्रवाल पर शिकायत वापस लेने का दबाव डाला. शिकायतकर्ता अग्रवाल को व्यक्तिगत रूप से मिलने के बाद भी शिकायत वापस नहीं लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी. इसलिए पुलिस ने उस वकील का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उस मोबाइल फोन से जानकारी और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए वकील को भी जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. मोबाइल के बारे में पूछे जाने पर सोंटू ने पुलिस को बताया कि मोबाइल दुबई एयरपोर्ट पर खो गया है. वह पुलिस को यह भी बता रहा है कि उसने लैपटॉप दुबई के एक होटल के बाथरूम में छोड़ दिया है. इस मामले से जुड़े दो अहम सबूत अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.
‘उस’ अधिकारी पर फोकस करें
सोंटू से पूछताछ के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के एक अधिकारी नागपुर आए थे. वह नागपुर में वर्धा मार्ग पर एक होटल में रुके थे. इस दौरान उन्होंने सोंटू जांच मामले से जुड़े अधिकारियों समेत करीब दस लोगों से संपर्क किया. यह जानकारी सामने आते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया है. तो वहीं एनसीबी अधिकारी भी पुलिस की रडार पर आ गए हैं. बताया गया है कि वह हरियाणा राज्य से हैं और सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त हुए हैं. सोंटू जैन मामले में नई जानकारी सामने आ रही है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये मामला कहां और कैसे खत्म होगा.