गोंदिया. भाजपा नेता गणेश हेमाने की तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ आशा सेविका, आगनवाड़ी सेविकाओं का सत्कार और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व नगरसेविका सुनीता चंद्रभान तरोने (हेमाने) व हेमने परिवार द्वारा किया गया था. स्वास्थ्य शिविर से 400 नागरिक लाभान्वित हुए. शिविर में बीपी, शुगर, थायराइड जैसी विभिन्न बीमारियों की जांच की गई. साथ ही 10वीं, 12वीं के 20 मेधावी विद्यार्थी, नीट में उत्तीर्ण हुए 2 विद्यार्थी व आशा सेविका, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. उद्घाटन पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष येसुलाल उपराडे, अमित झा, विजय शिनकर, संजू कुलकर्णी, गज्जू फुंडे, नेतराम कटरे, नंदू बिसेन भरत क्षत्रिय, प्रशांत कटरे, शंभु ठाकुर, महेश आहुजा, नारी चांदवानी, गुड्डू चांदवानी, रचना गहाने, सिता रहांगडाले, खिलेश्वरी बघेले, भावना कदम, शालिनी डोंगरे, अर्चना मडावी, चित्रकला चौधरी, मिना शहारे, सविता बेदरकर, बबली चौधरी, मधू अग्रवाल, मैथुला बिसेन, धर्मिष्ठा सेंगर, सुभा भारद्वाज, प्रमिला सिंद्रामे आदि उपस्थित थे. सफलतार्थ हिरामन डोंगरवार, मधू मेंढे, रामचंद्र बिसेन, मुकेश राखडे, धनवंतराव शिणकर, कटरे, राजेंद्र भरने, शत्रुघ्न बहेकार, सुरेंद्र शेंडे, लक्ष्मण भुते, अर्जुन शेंडे, घनश्याम शेंडे, विजय शेंडे, दिलीप मेंढे, उमाशंकर देशकर, विठोबा गायधने, अरूण रोकडे, संतोष ठवरे, केशोराव मेंढे ने प्रयास किया.
स्व.गणेश हेमने की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य शिविर
RELATED ARTICLES