गोंदिया : ६ अप्रैल को संपूर्ण भारतवर्ष में भगवान श्रीरामजी के परम भक्त,कलयुग के देवता और भक्ती शक्ती के आराध्य हनुमानजी का जन्मोत्सव था. इस अवसर पर अनेक धार्मिक स्थलों में प्राण प्रतिष्ठा, हनुमान चालीसा, श्रीराम कथ, जागरण जैसे अनेक कार्यक्रमों का विभिन्न जगहों पर आयोजन किया गया था. इस सुनहरे अवसर पर कार्यक्रम में विधायक विनोद अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था. जिसमे विधायक विनोद अग्रवाल ने क्षेत्र के APMC के पास, सूरज चौक, कुंदन कोटी, पैकनटोली, संजय नगर, पिंडकेपार, गुरुनानक वार्ड, सिव्हिल लाईन हनुमान मंदिर, विट्ठल रुख्मिणी मंदिर, परिसर छोटा गोंदिया, हनुमान नगर मंदिर, रिंग रोड, कन्हारटोली, छिपिया, चुलोद, गोविंदपुर, रजेगांव इत्यादी जगहों पर विधायक विनोद अग्रवाल ने पहुंचकर हनुमानजी के दर्शन किए. विधायक विनोद अग्रवाल ने सभी धार्मिक स्थलों पर भेट देकर सभी रामभक्तो को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी. साथ ही विधायक विनोद अग्रवाल ने हनुमानजी के बारे बताते हुए कहा की हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को हुआ था। हनुमान जी को रुद्रवतार भी कहा जाता है। हनुमानजी भगवान भोलेनाथ के ग्यारहवें अंश माने जाते हैं। हनुमानजी भगवान श्रीराम के परमभक्त थे और श्रीराम की पूजा जहाँ जहाँ होती है वहां वहां हनुमानजी विराजमान होते है आज के युग हनुमानजी महाराज साक्षात विराजमान है वह भक्ती और शक्ती के देवता हनुमानजी है ऐसा कहकर विधायक विनोद अग्रवाल ने संबोधित किया.
हनुमान जन्मोत्सवनिमित्त विधायक विनोद अग्रवाल ने अनेक मंदिरों में पहुंचकर किये दर्शन
RELATED ARTICLES