गोंदिया : सालेकसा यह तहसील आदिवासी अतिदुर्ग क्षेत्र मे विस्तारीत है , इस तहसील में सामजिक एव अनेक विकास कामो के लिये बिना संघर्ष किये मांग पुरी नही होती इसी तर्ज पर सालेकसा रेल्वे स्टेशन से पूर्व की और एक किलोमीटर की दूरी पर हलबिटोला रेल्वे फाटक है जहा उस रेल्वे फाटक पर अंडरग्राउंड रास्ते का निर्माण होना है लेकिन यह क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है और यह मार्ग मध्यप्रदेश, छत्तीसगड ,महाराष्ट्र को जोडणे वाला एक मात्र रास्ता होने के कारण इस रस्ते पर अंडरग्राउंड कही लोगो के लिए मुसीबत ना हो जाये इसी काम को रोक कर ओव्हरब्रिज की मांग यहा के स्थानिक नागरिकोने द्वारा गडचिरोली के सांसद अशोक नेते को भाजप कार्यालय सालेकसा मे ज्ञापन सौपा l
ज्ञापन के माध्यम से अपनी रेल्वे संबंधित विविध समस्या नागरिकोने दी l ज्ञापन सौपते समय माजी सरपंच सुरेश शेंडे, मायकल मेश्राम, मनोज भांडारकर,युवा भाजप अध्यक्ष आदित्य शर्मा, विकी भाटिया सहित अनेक स्थानिक नागरिक उपस्थित थे l
हलबीटोला रेल्वे फाटक पर ओव्हरब्रिज हेतू खासदार नेते को सोपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES