80 दोपहिया वाहन चालको पर ट्राफिक पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया : गोंदिया जिले में हेलमेट सख्ती लागू की गई है। 12 जुलाई से हेलमेट का उपयोग नहीं करने वाले वाहन चालको पर जुर्माने की कार्रवाई करने का अभियान शुरू कर दिया है। कार्रवाई से बचने के लिए दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लेने दुकानों पर पहुंच रहे है। गोंदिया शहर के विभिन्न मुख्य सड़को पर हेलमेट की दुकाने सज गई है।
बता दें कि बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई करने की मुहिम तेज कर दी है। इतना ही नहीं तो सबसे अधिक जोर हेलमेट का उपयोग नहीं करने वाले दोपहिया वाहन चालको पर दिया जा रहा है क्योंकि दुर्घटना में सबसे अधिक मृत्यु का आंकडा सिर पर गंभीर चोट आने से हो रही है। जिसे देखते हुए गोंदिया जिले में दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट का उपयोग करने की सख्ती लगाई गई है। शहर के मुख्य सड़को पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस विभाग ने हेलमेट का उपयोग नहीं करने वालो पर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरूवार 13 जुलाई को 90 दोपहिया वाहन चालको पर कार्रवाई करते हुए उनसे 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। हेलमेट की उपयोगिता को देखते हुए दुकानदारो ने भी शहर के मुख्य सड़को पर हेलमेट की दुकाने लगाना शुरू कर दिया है। हेलमेट की कार्रवाई से बचने के लिए दोपहिया वाहन चालक बडे पैमाने पर हेलमेट की खरीददारी भी कर रहे है।