गोंदिया. सड़क अर्जुनी तहसील में मोटरसाइकिल व चौपहिया वाहन से नकद उड़ाने वाले आंध्र प्रदेश के गिरोह को डुग्गीपार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के बिरगुंटा निवासी रोडादासु रोडाबाबू दास (34) व प्रविणकुमार मेकाला दास (25) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, रेंगेपार दल्ली निवासी फिर्यादी अरविंद नारायण डोंगरवार (40) की मोटरसाइकिल सड़क अर्जुनी स्थित मुंगुलमारे पंप पर रखी थी. इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की से 20 हजार रु. नकद उड़ा लिए. साथ ही गोंदिया निवासी फिर्यादी धनराज देबीलाल रहांगडाले चौपहिया वाहन तहसील कार्यालय सड़क अर्जुनी में रखी थी. जहां से अज्ञात व्यक्तियों ने वाहन का कांच फोड़कर बैग से 60 हजार रु. नकद चुरा लिए. फिर्यादी की शिकायत पर डुग्गीपार पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. इस दौरान आंध्र प्रदेश राज्य के नेल्लारे जिले के बिरगुंटा निवासी आरोपी रोडादासू दास व प्रविणकुमार दास को यवतमाल से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चोरी की राशि बरामद की गई. जांच पुलिस उपनिरीक्षक प्रेमकुमार शेलके कर रहे हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गणेश वनारे, पुलिस उपनिरीक्षक शेलके, हवलदार आशिष अग्निहोत्री, पुलिस नायक महेंद्र सोनवाने, संजीव चकोले, निखिल मेश्राम ने की.
आंध्र प्रदेश के चोरों को गिरोह को पकड़ा, डुग्गीपार पुलिस की कार्रवाई
RELATED ARTICLES