गोंदिया. जिले में पीछले तीन दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. इसी बीच मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे तिरोड़ा तहसील के कवलेवाड़ा में भारी बारिश के कारण पुष्पाबाई अमृतलाल पटले का घर ढह गया. जिससे बड़ा नुकसान हुआ है. सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और परिवार को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. संबंधित प्रशासनिक यंत्रणा ने घटनास्थल को भेंट दी और पंचनामा किया. प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है.
कवलेवाड़ा में भारी बारिश से मकान ढहा
RELATED ARTICLES