गोंदिया. गोंदिया जिला श्रमिक पत्रकार संघ का अध्यक्षीय प्रत्याशी मंच अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल की अध्यक्षता में श्री गुरुनानक ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ. इस अवसर पर पंजाबी एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंग होरा और दैनिक भास्कर समूह के संतोष शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे. गोंदिया नगर परिषद के नगराध्यक्ष प्रत्याशी कांग्रेस के सचिन शेंडे, शिवसेना शिंदे के डा. प्रशांत कटरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस की डा. माधुरी नासरे, बसपा के डा. अजय पडोले और आम आदमी पार्टी के उमेश दमाहे, ने शहर की जनता के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए. सभी प्रत्याशियों ने एक दूसरे से भी प्रश्न पूछे, साथ ही जनता ने भी सभी प्रत्याशियों से उनकी भावी योजनाओं की जानकारी ली.

कार्यक्रम में शहर की जागरूक जनता ने सहभाग किया. कार्यक्रम को अरुण बनाटे के जनहित मीडिया द्वारा सीधा प्रसारित किया गया. अतिथियों का स्वागत परियोजना निर्देशक रवि ठकरानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश तिडके, नागरिक प्रतिनिधि विजय जी, अग्रवाल, मनोज जोशी और कृष्णकांत खंडेलवाल ने किया. कार्यक्रम में ऐंकर की भूमिका पुरुषोत्तम मोदी ने निभाई. आभार उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा ने माना.
गोंदिया जिला श्रमिक पत्रकार संघ द्वारा अध्यक्षीय प्रत्याशी मंच का सफल आयोजन
RELATED ARTICLES






