Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगौरनगर का लड़का नाले में बहा, अर्जुनी मोरगांव तहसील की दूसरी घटना

गौरनगर का लड़का नाले में बहा, अर्जुनी मोरगांव तहसील की दूसरी घटना

गोंदिया. अर्जुनी मोरगांव तहसील के गौरनगर में रविवार शाम 4 बजे अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे घूमने गया 12 वर्षीय लड़के का पैर फिसल गया और वह नाले में बह गया. इस घटना की कहीं कोई चर्चा नहीं हुई. वहीं लड़के की अभी भी तलाश जारी है. डूबे लड़के के नाम राजीव अनंत अधिकारी बताया गया है. रविवार को डूबने की यह दूसरी घटना है. रजनीश वामन शिवनकर (10) रविवार को पिंपलगांव खांबी में मुरुम खदान के गड्ढे में डूब गया था.
रविवार को राजीव दोस्तों के साथ गया था. वह नाले में गिर गया. नहर से बह रहे पानी में बहाव अधिक होने के कारण वह बह गया. उसके दोस्त घर लौट आए. लेकिन उन्होने घर पर किसी को नहीं बताया. यह मामला सोमवार को सामने आया. दोपहर में तहसीलदार अनिरुद्ध कांबले मौके पर पहुंचे. उन्होंने खोजबीन शुरू की. नाव करीब 300 मीटर तक सीधे नहर में चली गई, लेकिन नहर में पानी अधिक होने और पानी का बहाव तेज होने के कारण तलाश नहीं हो सकी. राजीव की मां उसे छोड़कर चली गई हैं. पिता उतने गंभीर नहीं हैं. वह कल से घर नहीं आया है और उसका कहीं भी लापता होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. पिछले तीन दिनों से तहसील में काफी बारिश हो रही है. माना जा रहा है कि वह बहते पानी में काफी दूर तक बह गया. वडसा तहसील प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. वे भी संपर्क में हैं. तहसीलदार कांबले ने बताया कि मंगलवार सुबह गोंदिया से एक टीम सर्च अभियान के लिए पहुंचेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments