Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedजनता के प्रेम और अपार स्नेह से गोंदिया विधानसभा की जनता का...

जनता के प्रेम और अपार स्नेह से गोंदिया विधानसभा की जनता का सेवा करने का अवसर मिला : विधायक विनोद अग्रवाल

प्रभाग क्र.३ में ९९ लाख की निधी से मंजूर कामो का भुमिपुजन एंव लोकार्पण संपन्न
गोंदिया : विधायक विनोद अग्रवाल ने कार्यक्रम में कहा की जनता के प्रेम और अपार स्नेह से गोंदिया विधानसभा की जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान हुआ और यह मेंरे लिए सौभाग्य की बात है और मैंने अपने क्षेत्र की जनता की सेवा नारायण (ईश्वर) के रूप में करता हूँ. बताते हुए बहुत दुःख हो रहा है की पिछले २ वर्ष हमारे कोरोना जैसे महामारी में गए उसके बावजूद भी हमने बिना थके बिना रुके अविरत जनता की सेवा की. पिछले २७ साल तक जनता को भुमिपुजन के नाम पर केवल गुमराह करते आए और आज भी श्रेय लेने का काम कर रहे है यह एक बीमारी का स्वरुप दिखाई पड़ रहा है.गोंदिया शहर के लिए ५५ करोड़ की निधी उपलब्ध करवाई गई. साथ ही गोंदिया शहर के रेलवे ओवर ब्रिज के लिए ८३ करोड़ की निधी मंजूर करवाई गई जिसका निर्माण पुराने पुल के आधार पे ४० फीट चौड़ा निर्माण किया जाएँगा साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए ६९० करोड़ की निधी मंजूर करवाई है इसका स्वास्थ्य सेवा में लाभ होगा और ६ नए अर्बन हेल्थ सेंटर निर्माण होंगे, टीबी टोली परिसर में २०० बेड का बच्चो और महिला का हॉस्पिटल निर्माण होगा.
गोंदिया शहर में पिने के पाणी की बड़े पैमाने पर समस्या है जिसके लिए २७० करोड़ का DPR शासन को हमने सादर किया है. जिसमे कवलेवाडा डैम से पानी लाया जाएँगा और २४ घंटे पानी जनता को मिलेगा.गोंदिया शहर में पहली बार सामाजिक भवन, मंदिर के निर्माण और धार्मिक श्रद्धास्थल, के लिए बिना जात पात के भेदभाव किए निधी मंजूर करवाई गई है. साथ ही प्रभाग की और क्षेत्र की जो भी समस्या हो उसके लिए मै सदैव और मेरे सभी सहयोगी आपकी सेवा में तत्पर है और जो भी विकासकार्य के लिए निधी की आवश्यकता होगी उपलब्ध करवाई जाएगी ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने संबोधित किया. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक विनोद अग्रवाल, जनता की पार्टी के अध्यक्ष भाउरावजी उके, शहर अध्यक्ष कशिश जायसवाल, पूर्व नगर उपाध्यक्ष शिव शर्मा, प्रभाग ९ के पार्षद जितेंद्र पंचबुद्धे, पार्षद प्रतिनिधी दीपम देशमुख, पूर्व पार्षद राहुल यादव, संदीप तुरकर सरपंच सतोना, रामेश्वर लिल्हारे, रमेश ठाकरे, राम चतुर्वेदी, नैकानेजी, पारधीजी, सुभाष देवधारी, पागोड़ेजी वंदनाबाई सोनवाने, तथा वार्ड के समस्त प्रभागवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments