Saturday, July 19, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedनागरा में कल्पतरू जलतरण स्पर्धा 2025 का सफल आयोजन

नागरा में कल्पतरू जलतरण स्पर्धा 2025 का सफल आयोजन

गोंदिया. कल्पतरू स्विमिंग पुल नागरा में डॉ. दीपक बाहेकर के प्रमुख उपस्थिति में कल्पतरु स्विमिंग प्रतियोगिता 2025-26 का सफल आयोजन प्रतिभागियो एवं पालको की भारी संख्या के साथ किया गया। जलतरण प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य कोच शिव नागपुरे जी के उपस्थिति में डॉ. दीपक बाहेकर, डॉ. एल.डी. सोमानी, मुन्नालाल यादव, पुष्पक जसानी, सौ.सीमा पंकज अग्रवाल, मौसमी चैतन्य सोनछात्रा, श्रद्धा अभय अग्रवाल, किरण शंकरलाल अग्रवाल (मोना टायर्स), शीला शिव नागपुरे, जय हिंद फाउंडेशन के अध्यक्ष भारतीय सेना से सेवा निवृत्त सैनिक सूबेदार राजा लिल्हारे, सूबेदार चंद्रशेखर भोंडेकर, सूबेदार प्रेमलाल मोहनकर, सूबेदार लिखीराम लिल्हारे द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र को दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रतिभावान तैराकी मे बेटे बेटियो दोनो ने प्रथम स्थान एवं गोल्ड जीत कर कल्पतरु स्विमिंग प्रतियोगिता का मान बढ़ाया।
होनहार नन्हे तैराक स्त्री/पुरुष 6 से 9 वर्ष आयु वर्ग से सुरु होकर 15 वर्ष के स्त्री /पुरुष ने बढ़चढकर भाग लिया, जिसमे नन्ही बेटी कु. मन्नत अभय अग्रवाल 8 वर्ष ने 25 मीटर फ्री स्टाइल 25 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्विमिंग मे प्रथम स्थान तथा भव्य मुस्कान ईसरका ने फ्री स्टाइल मे दूसरा और कु.आनंदी संजय भगत तीसरे स्थान पर रही, आनंदी ने ब्रेस्ट स्ट्रोक मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा भव्य इसरका ने तृतीय स्थान लिया 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग मे 50 मीटर फ्री स्टाइल मे वैभव शिव नागपुरे प्रथम अर्णव भुरले द्वितीय तथा नमन प्रशांत चामट तृतीय स्थान पर रहे।
50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक मे वैभव शिव नागपुरे अर्णव धनेंद्र भूरले तथा कर्तव्य अग्रवाल क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। अंडरवाटर 25 मीटर प्रतियोगिता मे वैभव शिव नागपुरे प्रथम पीयूष पंचबुद्धें द्वितीय तथा उज्जवल चुनीलाल लिल्हारे तृतीय स्थान पर रहे। वैसे ही 25 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग मे निश्चल सुरेश लिल्हारे प्रथम विराट राहुल ठाकुर एवं पार्थ चैतन्य सोन छात्रा संयुक्त द्वितीय स्थान पर रहे।
सौ.सीमा पंकज अग्रवाल की ओर से 1 गोल्ड कॉइन ऑलराउंड परफार्मेंस के लिए रखी गई थी जिसमे वैभव शिव नागपुरे ने 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग मे 50 मीटर फ्रीस्टाइल, बेस्ट स्ट्रोक एवं अंडरवाटर स्विमिंग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड कॉइन प्राप्त किया। 15 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग मे मयूर लेकचंद धामड़े प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को मोमेंटो, मेडल, नगद पुरस्कार, एवं प्रमाणपत्र देकर पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। सभी विशाल जनसमुदाय के लिए स्वादिष्ट स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता और पेय की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मा. डॉ. एल. डी. सोमानी, उद्घाटक डॉ. दीपक बाहेकर सर, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय भगत, डॉ. संदीप कोठारी, सुधीर नायर, मुस्कान ईसरका, आकाश छितरका, मनीष टेकरीवाल, मोहित मूंदड़ा, क्षितिज तिवारी, अशोक लेकरिया, सतीश वडेरा, पियूष अग्रवाल (मोना टायर), प्रशांत/अनिल चामट, प्रियंका चामट, राधिका ईसरका, शिला शिव नागपुरे, नीलम अग्रवाल, वीना सुरेश लिल्हारे, राहुल ठाकुर, स्नेहिल मेश्राम, मेघना मेश्राम, विवेकानंद पंचबुद्धे सहित सभी कल्पतरु हेल्थ क्लब के सम्माननीय सदस्य उपस्थित थे। ‘सभी मुख्य अतिथियो एवं डॉक्टर दीपक बाहेकर सर ने कहा की स्वस्थ जीवन की सफलता के मूल मंत्र “ईमानदारी, निष्ठा, लगन और अथक परिश्रम है” उन्होंने स्विमिंग और रनिंग को दुनिया का सर्वोत्तम व्यायाम बताया। कार्यक्रम मे विशेष सहयोग डॉक्टर अनुराग बाहेकर, सीमा अग्रवाल, एडवोकेट पदम अग्रवाल, मोहित मुंदड़ा, आदित्य पंकज अग्रवाल, लेकचंद धामडे, श्रद्धा अग्रवाल, मौसमी सोनछात्रा, दयावंती धामडे तथा दीपक नागपुरे ने किया।
सभी तैराकी विजेताओ और प्रतभागियो ने अपनी जीत का श्रेय मुख्य कोच शिव नागपुरे एवं कल्पतरु स्विमिंग तथा अपने माता-पिता को दिया। कार्यक्रम का संचालन शिव नागपुरे एवं प्रतियोगिता जज एवं जिम के मुख्य कोच दीपक छुरा तथा आभार प्रदर्शन सुधीर नायर ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments