गोंदिया. गोरेगांव तहसील में तीन स्थानों पर मधुमक्खियों के हमले में पांच लोग घायल हो गए. उन्हें गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घायलों में तिल्ली मोहगांव निवासी नीलवंता जोशीराम मेश्राम (51), मीरन गणपत कोल्हे (40) और मनीषा विजय कोल्हे (30) का समावेश हैं. 1 अक्टूबर को यह लोग जंगल में गए थे. तभी उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. दूसरी घटना 1 अक्टूबर की सुबह हुई. गोरेगांव तहसील के सोनी निवासी घनश्याम बैरागी घरपिंडे (52) पर मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया. तीसरी घटना 30 सितंबर को पुरगांव में हुई. खेत में काम कर रहे किसान भाऊलाल हीरालाल रहांगडाले (65) मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गया. इन पांचों को इलाज के लिए गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उनपर इलाज चल रहा है.
पांच किसानों पर मधुमक्खियों ने किया हमला
RELATED ARTICLES






