Tuesday, September 17, 2024
Google search engine

मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी के ज़ेरे निगरानी में एकसाथ इकट्ठा होकर हर्षोल्लास के साथ निकला जुलूस ए मोहम्मदियाँ

गोंदिया. पूरी दुनिया में अमन चैन और खुशहाली का पैगाम लेकर गरीब, लाचार, अन्याय ग्रस्तों, बेटी, महिलाओ के हक के लिए इंसानियत की राह दिखाने वाले इस्लाम धर्म के अव्वल व आख़िरी नबी हज़रत मोहम्मद सलल्लाहो व आलेही वसल्लम के 12 रबीऊल अव्वल के यौमे विलादत के खास दिनी मौके पर ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाकर पूरे गोंदिया शहर में लब्बैक या रसूल अल्लाह की सदायें गूंजती रही।

गोंदिया शहर में मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी के ज़ेरे परस्ती व निगरानी में आज 28 सितंबर को पैग़म्बरे इस्लाम मोहम्मद साहब की विलादत पर बड़े जलसे का आयोजन कर जुलूस-ए-मोहम्मदियाँ निकाला गया, जो पूरे शहर में अपने आका, रसूल की आमद पर नारों की सदाओं के साथ झूमते-गाते, गुनगुनाते हुए चौक-चौराहों, मुख्य रास्तो, गली-कूचों से गुजरता गया।

जुलूस ए मुहम्मदी की शुरुवात के पूर्व सभी मस्जिदों में सुबह सादिक के वक्त नमाजे फजर अदा कर परचम कुशाई की गई एवं पैग़म्बरे इस्लाम मोहम्मद मुस्तफ़ा स.अ. व. की पैदाइश पर सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया।

जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुवात गोंदिया शहर के ईदगाह मैदान से की गई, जहां शहर की सभी मस्जिदों के खतिबो इमाम, उलमायें किराम, मस्जिदों के सदर, अराकिने कमेटी, मुस्लिम इदारों के सदर, मुस्लिम जमात के सदर, मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी के सदर व कमेटी मेम्बरान तथा हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहें। खतिबो इमाम के हाथों इस्लाम के परचम को फहराया गया तथा तक़रीर, नात ख्वानी कर मुहम्मद स.अ. व. पर दरूदों सलाम पेश किया गया।

सरकार की आमद पर पूरे शहर को सब्ज पताकाओं से, लाइटिंग, आकर्षक गेट लगाकर सजाया गया। अनेक मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में इस्लामिक झांकिया बनायी गई। जुलूस के दौरान जगह-जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा एवं अन्य समाज बंधुओं द्वारा मिठाई, शरबत, फल, नाश्ते के इंतेजाम किये गए। सभी ने एक दूसरे को मोहम्मद साहब की पैदाइश पर मुबारक बाद देकर खुशी का इजहार किया।

जुलूस की समाप्ति शहर के सुभाष स्कूल ग्राऊंड में हुई, जिसके बाद सुभाष स्कूल ग्राऊंड एवं हुसैनी चौक रामनगर बाजार चौक में आम लंगर का आयोजन किया गया।

*जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी (मकरजी कमेटी) के सदर का हर चौराहों पर हुआ स्वागत..*

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी (मरकज़ी कमेटी) के सदर जनाब ज़ाहिद सोलंकी का मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ ही अन्य समाज बंधुओं ने, सामाजिक, राजनीतिक लोगो ने फूलों की माला, गुलदस्ते देकर स्वागत व इस्तकबाल किया।

*पुलिस प्रशासन का रहा भरपूर सहयोग…*

जुलूस में मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी के जानिब से अमन, सौहाद्र व सादगी का खास ख्याल रखा गया। पुलिस विभाग ने भी भरपुर सहयोग प्रदान किया। अनेक जगहों पर पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक व अधिकारियों ने मुस्लिम समाज बंधुओं को ईद की मुबारक़ बाद दी, वही मरकज ने सभी के मिले सहयोग पर उनका आभार माना।

*इनकी मौजूदगी में हुआ जुलूस का आयोजन..*

तमाम मस्जिदों के खतिबो ईमाम में जामा मस्जिद इमाम मुफ़्ती अताउर्रहमान, मदीना मस्जिद के हाफिज रईस अहमद काज़मी, नूरी मस्जिद के इमाम मुफ़्ती मुख्तार अहमद नूरी, गौसिया मस्जिद रामनगर के इमाम मौलाना मुश्फिक आलम, गौसिया मस्जिद अन्सारीवार्ड के इमाम, मौलाना जावेद, ग़रीब नवाज मस्जिद रेलटोली के इमाम अल्हाज़ मौलाना अब्दुल सत्तार कादरी, के साथ ही मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी के सदर ज़ाहिद रज़ा उमरदीन सोलंकी, मुस्लिम जमात गोंदिया, जश्ने बगदाद कमेटी अंसारी वार्ड, खिदमत ग्रुप, सभी मस्जिद कमेटीयों के मेम्बरान, मदरसा कमेटी, मुस्लिम माइनॉरिटी ट्रस्ट, आज़ाद लाइब्रेरी ट्रस्ट, चांद कमेटी व अराकिने कमेटी एवं मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी के सदस्यों में
मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी और जुलूस ए मोहम्मदियाँ के सदर जनाब ज़ाहिद रज़ा हाजी उमरदीन सोलंकी, हाजी जमील भाई, फरहान गफुली, रुकनेश भाई, सद्दाम भाई, रौनक भाई, वाशिम भाई, अशफाक भाई, मुबारक भाई, तन्नू रीज़वी, तौसीफ रिज़वी, असलम भाई, ओवेश भाई, सोहैल, हुसैन, मुस्तफा भाई, जैद भाई सहित शहर की सभी जुलूस कमेटियों आदि के मेम्बरानो की मौजूदगी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments