गोंदिया. शहर के एस.एस. गल्स कॉलेज के आगे एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर मोबाइल व 17 हजार रु. नकद लुटने वाले आरोपी को शहर पुलिस ने 8 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक मोबाइल, 17 हजार रु. नकद व मोटरसाइकिल ऐसा कुल 37 हजार रु. का माल जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार, आसोली निवासी फिर्यादी सुरेंद्र निलकंठ राऊत (32) ट्रेन से नागपुर से गोंदिया रेलवे स्टेशन आया. वह घर जाने के लिए पैदल जयस्तंभ चौक की ओर जा रहा था. इस बीच एस.एस. गल्स कॉलेज के आगे दो युवक मोटरसाइकिल से आए व फोन करने के लिए फिर्यादी से मोबाइल की मांग की. लेकिन फिर्यादी ने उन्हें मोबाइल नहीं दिया. इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर 10 हजार रु. का मोबाइल व 17 हजार रु. नकद लेकर मोटरसाइकिल से भाग गए. फिर्यादी की शिकायत पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते के मार्गदर्शन में डी.बी. टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान मिली जानकारी के आधार पर गौतमनगर निवासी आरोपी राज उर्फ मारी सुनील जोसेफ (23) को हिरासत में लिया गया. आरोपी की गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने नाबालिग लड़के के साथ इस अपराध को अंजाम दिया. आरोपी के पास से 10 हजार रु. कीमत का मोबाइल, 17 हजार रु. नकद व 10 हजार रु. कीमत की मोटरसाइकिल ऐसा कुल 37 हजार रु. का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया साहील झरकर के मार्गदर्शन में शहर थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते, पुलिस उपनिरीक्षक अनिल डोंगरवार, डी.बी. टीम के हवलदार कवलपालसिंग भाटिया, सुदेश टेंभरे, सतीश शेंडे, निशिकांत लोंदासे, दीपक रहांगडाले, प्रमोद चव्हाण, सिपाही दिनेश बिसेन, सुभाष सोनवाने, अशोक रहांगडाले, मुकेश रावते, राकेश बंजारे, सोनू नागपुरे, सनोज सपाटे ने की है.
मारपीट कर लुटने वाले को 8 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, शहर पुलिस की कार्रवाई
RELATED ARTICLES