Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedयुवक का अपहरण: चार आरोपी सलाखों के पीछे

युवक का अपहरण: चार आरोपी सलाखों के पीछे

तिरोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोंदिया. तिरोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि यहां के संत रविदास वार्ड में रहने वाले 24 वर्षीय युवक का 21 अप्रैल को अपहरण कर चौपहिया वाहन से नागपुर ले जाया गया है. इसके बाद उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल जारकर, सहायक पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब सरवदे के आदेश पर तिरोड़ा पुलिस स्टेशन की डीबी टीम उस युवक की तलाश के लिए नागपुर रवाना हुई. उन्होंने 22 अप्रैल को अपहरण हुए युवक को बचाया और पांच में से चार आरोपियों को हिरासत में लिया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तिरोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि संत रविदास वार्ड (तिरोड़ा) के प्रेम दिलीप कनोजे (24) को 21 अप्रैल की दोपहर अज्ञात युवक चौपहिया वाहन में बैठाकर ले गये हैं. इसकी जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर को दी गई. उनके निर्देशानुसार और सहायक पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब सरवदे के आदेश पर पुलिस उपनिरीक्षक चिरंजीव दलालवाड, विजयकुमार पुंड, सहायक फौजदार मनोहर अंबुले, अविनाश लोंढे, नीलेश ठाकरे, प्रमोद पाटिल जांच कार्य के लिए रवाना हुए. फिर्यादी दिलीप गैनीराम कनोजे की शिकायत पर तिरोड़ा पुलिस ने आईपीसी की धारा 364 (ए), 143, 149, 383, 388 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश जारी की. जैसे ही आरोपियों को एहसास हुआ कि पुलिस उनके पीछे लगी है, आरोपी अपहरण हुए युवक को एक जगह छोड़कर भाग गए, तिरोड़ा पुलिस ने तुरंत अपहरण युवक को हिरासत में ले लिया. उसके मुताबिक पांच आरोपियों में से सिम्बॉयसिस कॉलेज, वाठोडा निवासी रमनदीप सिंह पनहेज (23), वाठोडा निवासी सिद्धांत रघुनाथ गजभिये (28), कामठी निवासी सरफराज अहमद जलील अहमद अंसारी (32) और जरीपटका निवासी सौरभ धनराज मेश्राम (26) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चौपहिया वाहन जब्त किया गया. आरोपियों को 23 अप्रैल को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय ने उन्हें 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब सरवदे कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments