Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedलाल रंग की ट्रेनों में जनरल बोगियों को आगे-पीछे लगाएं

लाल रंग की ट्रेनों में जनरल बोगियों को आगे-पीछे लगाएं

गोंदिया. पिछले तीन चार सालों से लाल कलर की ट्रेन आने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि जनरल बोगी ट्रेन के एक तरफ लगाई जा रही हैं. पिछले कई सालों से जनरल बोगियां ट्रेन में आगे और पीछे लगती थी. ट्रेन क्र. 18237 बिलासपुर से अमृतसर छत्तीसगढ़ में स्लीपर बोगी कम कर दी गई है. पिछले कई सालों से 13 स्लीपर बोगिया लगती थी, जिसे बाद में कम करके 11 बोगियां और वर्तमान में केवल 7 स्लीपर बोगियां लगाई जा रही है. स्लीपर बोगियां कम करने से रिजर्वेशन वाले यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है. पीछे गार्ड की बोगी जनरेटर वाली है उसे हटाकर उसकी जगह पर गार्ड की बोगी जनरल लगाई जाए, ताकि यात्रियों को सुविधा हो और एक जनरल बोगी पीछे लगाई जाए. ट्रेन में आगे और पीछे जनरल बोगी लगने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 2 साल से ट्रेन क्र. 18237 बिलासपुर से अमृतसर के दो रेक उलटे हो गए है. एक दिन स्लीपर बोगी आगे आ रही है और दूसरे दिन पीछे आ रही है. जिसके कारण यात्रियों को रेलवे नियमानुसार बोगिया लगाई जाए, ऐसी मांग का ज्ञापन भूतपूर्व दपूम रेलवे गोंदिया स्टेशन सलाहकार समिति के भेरूमल गोपलानी, लक्ष्मण लधानी ने नागपुर विभाग मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments