सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित :
जिले के स्कूलों में शत-प्रतिशत परिणाम देने की परंपरा कायम
गोंदिया : सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. जिसमें जिले के स्कूलों ने शत प्रतिशत परिणाम की परंपरा को कायम रखा. विशेष यह है कि घोषित नतीजों से पता चला है कि छात्र ने 10वीं कक्षा में और छात्रा ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में बाजी मारी है. इसमें विवेक मंदिर स्कूल के हर्षित गोपलानी ने 10वीं कक्षा में 97.8 प्रश. अंक हासिल कर जिले में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है. और सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा खुशी जायसवाल ने 12वीं की परीक्षा में 97 प्रश. अंक हासिल कर जिले में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित नहीं किया है, जबकि सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया है. उल्लेखनीय है कि इस साल रिजल्ट पिछले साल की तुलना में पहले घोषित किया गया है. सीबीएसई के परिणाम पिछले साल महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड के परिणाम के एक महीने बाद 22 जुलाई को जारी किए गए थे. इसकी तुलना में इस साल रिजल्ट दो महीने पहले घोषित किया गया है. वहीं सेंट जेवियर्स कॉलेज की छात्रा खुशी जायसवाल ने इस रिजल्ट में 97 प्रश. अंक हासिल किए हैं. जबकि गोंदिया पब्लिक स्कूल की छात्रा जान्हवी वैद्य ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उसी प्रकार विवेक मंदिर स्कूल के हर्षित गोपलानी ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97.8 प्रश. अंक प्राप्त किए. इसी स्कूल के चिन्मय किशोर वासनिक व मथुरा शिरीष रत्नपारखी ने संयुक्त रूप से 97.4 प्रश. अंक प्राप्त किए. इस बीच गोंदिया शहर सहित जिले के अन्य विद्यालयों के परिणाम को देखें तो पता चलता है कि अधिकांश विद्यालयों ने शत प्रश. परिणाम देने की परंपरा को कायम रखा है.
12वीं कक्षा का मेधावी छात्र
सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कक्षा 12वीं की परीक्षा में खुशी जायसवाल व ऋषभ परिहार ने 92.04 प्रश. और रुचिका पारधी ने 92.2 प्रश अंक प्राप्त किए. वहीं गोंदिया पब्लिक स्कूल ने 12वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा में सफलता हासिल की है और वहां की छात्रा जान्हवी वैद्य व समीक्षा कटरे ने 95 प्रश., ओंकार लांजेवार ने 94.6 प्रश., प्रोग्रेसिव्ह इंग्लिश स्कूल की नूपुर खोब्रागड़े ने 94.6 प्रतिशत और आर्यन लावेटी ने 94.4 प्रश. अंक हासिल किए हैं. इसी तरह दीया जैन ने 93.8 प्रश., भाविका करंजेकर ने 92.4 प्रश., सौम्या संतोष ने 92 प्रश. अंक हासिल किए हैं.
कई विद्यालयों का परिणाम शत प्रश रहा
सीबीएसई बोर्ड के इस वर्ष के 10वीं के परिणाम में जिले के विद्यालयों ने शत प्रश. परिणाम की परंपरा को कायम रखा है, जिसमें विवेक मंदिर विद्यालय के 45 विद्यार्थियों ने 90 प्रश. से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा 67 से अधिक विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में उत्तीर्ण किया है. यहां हर्षित अमित गोपलानी ने 97.8 प्रश, चिन्मय किशोर वासनिक और मथुरा शिरीष रत्नपारखी ने संयुक्त रूप से 97.4 अंक प्राप्त किए. जबकि आस दिलीप कुमार हरिनखेडे ने 96.2 प्रश. अंक हासिल किए. वहीं साकेत पब्लिक स्कूल के नयन नंदलाल पोंगड़े व पलक सुशील कुमार बिसेन ने 96.4 प्रश, देवयानी हटवार ने 95.6 प्रश., भविष्य सिंगनजुडे ने 95.2 प्रश., आसिम सराफ पब्लिक स्कूल की शरवरी तागड़े ने 95.2 प्रश., नेहा जमईवार ने 93.2 प्रश., मानस शरणागत ने 90.4 प्रश. तथा पालडोंगरी के केपी असाटी पब्लिक स्कूल के आर्य नागदेव ने 95.2 प्रश., तमिक्षा बड़े ने 94 प्रश., श्रेयस अंबुले ने 93 प्रश और भक्ति देहलीवाल ने 92 प्रश. अंक हासिल किए है.
12वीं व 10वीं कक्षा के छात्र ने मारी बाजी
RELATED ARTICLES