लगातार दूसरे दिन पुलिस की छापेमारी
गोंदिया. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने अवैध धंधों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. 11 सितंबर के दूसरे दिन 12 सितंबर को छापेमारी कर 12 शराब विक्रेताओं पर मामला दर्ज किया गया.
गोंदिया शहर पुलिस ने संजयनगर बंडू चौक स्थित संजय बोरसरे के घर की तलाशी ली. 2600 रु. कीमत की 13 लीटर मोहुआफुल शराब जब्त की गई. शहर के झोपड़ी मोहल्ले की नजमा सलीम शेख (34) के घर की तलाशी ली गयी. 1500 रू. कीमत की 15 लीटर मोहुआफुल शराब जब्त की गई. अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने सिंगलटोली में नलूबाई शहारे के घर की तलाशी ली. इस बीच उसके घर से 400 रु. की देशी शराब बरामद होने पर मामला दर्ज किया गया. डुग्गीपार पुलिस ने खोड़शिवनी में यादव खोब्रागड़े के घर की तलाशी ली तो 350 रु. की शराब मिली. इसी तरह बाम्हनी के गुणेश्वर कोलवते (35) के पानठेला से प्लास्टिक के डिब्बे में 400 रु. कीमत की मोहुआफुल शराब जब्त की गई. थाडेझरी के महेश ठाकरे (36) के घर से 455 रु. की देशी शराब बरामद की गई. डुग्गीपार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आमगांव पुलिस ने घटटेमनी के प्रदीप फरकुंडे के घर से 350 रु. की मोहुआफुल शराब और छोटे बिजोरिया (53) के घर से 450 रु. की देशी शराब जब्त कर मामला दर्ज किया. गंगाझरी पुलिस ने डोंगरगांव में निर्मलाबाई तुमसरे के घर से 2000 रु. की मोहफुला शराब और इसाटोला (कवलेवाड़ा) के तिलकचंद दिहारी (55) के घर से 3000 रु. की मोहुआफुल शराब जब्त कर मामला दर्ज किया. गोरेगांव पुलिस ने कुरहाडी में मूलचंद बिंझलेकर के घर से 1200 रु. की मोहुआफुल शराब जब्त की. साथ ही गोंदिया शहर पुलिस ने सिंगलटोली आंबेडकर वार्ड में ममता वाहने के घर से 7 लीटर मोहुआफुल शराब जब्त कर मामला दर्ज किया.
12 स्थानों पर शराब बेचते हुए पकड़ा
RELATED ARTICLES






