गोंदिया. जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में चल रही एंबुलेंसों के लिए चालकों को मानधन के आधार पर नियुक्त किया गया है. लेकिन 14 माह से चालकों के वेतन का भुगतान स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा किया नहीं गया है. जिससे कई चालकों के परिवारों के सामने संकट खड़ा हो गया है. इससे वाहन चालक भविष्य में एंबुलेंस के पहिए ठप करने की स्थिति में नजर आ रहे हैं.
एंबुलेंस को स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ के रूप में देखा जाता है. गोंदिया जिले में लगभग 65 एंबुलेंस चालक मानधन के आधार पर एनएचएम के तहत सेवा दे रहे हैं. लेकिन पिछले 14 माह से एंबुलेंस चालकों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. एंबुलेंस चालकों ने दिवाली, होली समेत कई महत्वपूर्ण त्योहार बिना वेतन के गुजारे है. पिछले 14 माह से मानधन का भुगतान नहीं होने से चालकों के परिवार संकट आ पड़ा है. इतना ही नहीं उनके परिवारों को अब दुकानदार उधारी में आवश्यक सामग्री देने से भी इंकार करने लगे हैं. जिससे एंबुलेंस चालक भविष्य में एंबुलेंस के पहिए थमने की स्थिति में नजर आ रहे हैं.
14 माह से बिना वेतन के एंबुलेंस चालक
RELATED ARTICLES