गोंदिया. तिरोड़ा थाने के तहत संत रविदास वार्ड निवासी आरोपी सूरज प्रकाश बरियेकर, लाखेगांव निवासी नितीन मोहन देशमुख, काचेवानी निवासी निलेश शुभाष कराडे व संत रविदास वार्ड निवासी अखिल रहीम खान पठान को उपविभागीय दंडाधिकारी तिरोड़ा ने एक माह के लिए गोंदिया जिले की सीमा से बाहर करने के आदेश पारित किए है.
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी तिरोड़ा साहिल झरकर ने आगामी चुनाव को देखते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला बदल की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके अनुसार रविदास वार्ड निवासी आरोपी सूरज प्रकाश बरियेकर, लाखेगांव निवासी नितीन मोहन देशमुख, काचेवानी निवासी निलेश शुभाष कराडे व संत रविदास वार्ड निवासी अखिल रहीम खान पठान पर तिरोड़ा थाने में शराब बिक्री व जुआ भराने के मामले दर्ज है. तिरोड़ा पुलिस द्वारा आरोपियों पर बार-बार प्रतिबंधक कार्रवाई किए जाने के बावजूद उनमे कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके चलते तिरोड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाले ने जिले से तड़ीपार करने के लिए प्रस्ताव उपविभागीय दंडाधिकारी पुजा गायकवाड़ को मंजूरी के लिए भेजा था. जिसके बाद उपविभागीय दंडाधिकारी गायकवाड़ ने आरोपियों को एक माह के लिए गोंदिया जिले की सीमा से बाहर करने के आदेश पारित किए. चारों आरोपियों को आदेश की प्रति तामिल कर उन्हें गोंदिया जिले से एक माह के लिए तड़ीपार कर दिया गया है.
4 अपराधियों को एक माह के लिए किया तड़ीपार
RELATED ARTICLES