अर्जुनी मोरगांव तहसील के खामखुर्रा ग्राम की घटना
गोंदिया. गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खामखुर्रा की लापरवाही के चलते एक चार वर्षीय मासूम की ग्राम पंचायत कार्यालय के कंपाउंड के कालम के लिए खोदे गए पानी के गड्ढे में गिरकर गुरुवार 20 जुलाई की शाम 5:00 बजे के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खामखुर्रा की ग्राम पंचायत इमारत व अंगणवाडी के परिसर में कंपाउंड चारदीवारी का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजन अंतर्गत के लिए कालम के गड्ढे खोदे गए थे। जिसमें बारिश का पानी भर गया था।
ग्राम पंचायत द्वारा इस और किसी भी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे।
जिसके चलते खामखुर्रा निवासी हिवराज कोड्डे, का 4 वर्षीय बालक चिराग हिवराज कोड्डे,यह गुरुवार 20 जुलाई की शाम 5:00 बजे के दौरान खेलते खेलते अचानक कलाम के पानी भरे गड्ढे में गिर गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी ग्रामवासियों को मिलते ही ग्राम पंचायत परिसर में बड़ी संख्या में जमा हो गए तथा स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
इस घटना की जानकारी अर्जुनी मोरगांव पुलिस थाने को मिलते ही पुलिस निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को विच्छेदन के लिए ग्रामीण चिकित्सालय अर्जुनी मोर गांव में भेजा तथा फिलहाल समाचार लिखे जाने तक तहसीलदार अर्जुन मोरगॉव व पुलिस निरीक्षक घटनास्थल पर मौजूद थे। व पुलिस ने परिसर में सुरछा कड़ी की।
4 वर्षीय मासूम की ग्राम पंचायत कंपाउंड के पानी भरे गड्ढे में गिरकर मौत
RELATED ARTICLES