गोंदिया. सालेकसा पुलिस ने निंबा से जांभली मार्ग पर एक वाहन में बूछड़खाने ले जा रहे 7 मवेशियों को बचाया. इस कार्रवाई में कुल 5 लाख 70 हजार का माल जब्त किया गया.
सालेकसा पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर निंबा से जांभली मार्ग पर एक मालवाहक क्र. एमएच 40 – सीडी 3407 को पकड़ा गया. जिसमें 7 मवेशियां बंधे हुए पाए गए. पुलिस ने आरोपी रामनगर निवासी अरजाफ असफाख शेख कुरैशी (30) व चंगेरा निवासी वसीम सलीम खान (35) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. कार्रवाई में 70 हजार के मवेशियां व 5 लाख का वाहन ऐसे कुल 5 लाख 70 हजार रु. का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी आमगांव के मार्गदर्शन में सालेकसा पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे, पुलिस उपनिरीक्षक अजय पाटिल, सिपाही अजय इंगले, विकास वेदक, महिला सिपाही तुरकर ने की.
7 मवेशियों को बचाया, 5.70 लाख का माल जब्त
RELATED ARTICLES