Friday, September 19, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedपूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के जन्मदिवस पर जिले में विविध कार्यक्रमों का...

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के जन्मदिवस पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

 

श्री जैन के जन्मदिन पर अनेकों ने दी शुभकामनाए एवं स्वास्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना

गोंदिया : आज पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने अपने शुभ दिन की शुरुवात गौमाता का पूजन व आशिर्वाद लेकर किया। पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के जन्मदिवस पर आयोजित एन. एम.डी (नमाद) महाविद्यालय के सभागृह स्थित कार्यक्रम में सुबह से बधाई देने वाले प्रशसंकों का ताता लगा रहा।एनएमडी कॉलेज परिसर के सभागृह में जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। प्रशसंकों द्वारा प्रयास बहुउद्देशीय सेवा संस्था के माध्यम से महा रक्तदान शिविर का आयोजन कर अनेको रक्तदाताओं व्दारा जरूरतमन्दों के लिए रक्तदान संकलन किया गया।

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय नेता व सांसद श्री प्रफ़ुल पटेलजी, उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवारजी, श्री सुनील तटकरेजी, श्री छगन भुजबळजी, श्री धर्मरावबाबा आत्रामजी, गोंदिया शिक्षण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती वर्षाताई पटेल ने फोन से बधाई दी, वही गोंदिया भंडारा जिले से पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, प्रसंशकों, विविध समाजसेवी संस्थाओं, शिक्षकों, मित्रमंडली, पत्रकार बंधु, गोंदिया शिक्षण संस्था के प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, अन्य पार्टियों के शुभचिंतकों ने बधाई दी।

श्री जैन के जन्मदिवस पर जिल्हे के अन्य तहसील के विभिन्न स्थानों में महाप्रसाद, फल वितरण, रोगनिदान शिबिर, महिला सम्मेलन, आयुष्यमान भारत कार्ड शिबिर, रक्तदान शिबिर, वृक्षारोपण, मोफत दवा वितरण व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके स्वस्थ्य व दिर्घायु की कामना की। पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने जन्मदिन की शुभकामना देने वाले सभी का आभार मानते हुए क्षेत्र के विकास के लिये सदैव तत्पर रहने की वचनबध्दता दी तथा परिसर के नागरिको का स्नेह सदैव इसी प्रकार से उन पर बना रहे एैसी आशा व्यक्त की l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments