गोंदिया- गोंदिया जिला पंचायत के प्रशासकीय परिसर मे 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य समारोह प्रशासकीय इमारत के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पंकज खोमेश्वर रहागंडाले ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारी कर्मचारियोंको संबोधित किया। इस कार्यक्रम की विशेषतःरही की जिला पंचायत अध्यक्ष पंकज रहागंडालेने अपनी राष्ट्रिय स्वंयसेवक संघ की विचारधाराको मानते हुये गणतंत्र दिन के अवसर पर काली टोपी पहनकर ध्वज फयराया। अध्यक्ष पंकज रहागंडाले की इस भूमिका से उपस्थित अधिकारी एंव कर्मचारियो भी औचंक रह गये।जहा तक देखा जाय महाराष्ट्र के राज्यपाल भी काली टोपी पहनकरही ध्वज फहराते है,अब उनके बाद महाराष्ट्र के गोंदिया जिला पंचायत अध्यक्ष ने काली टोपी पहनकर ध्वज फहराने से जिला पंचायत मे राष्ट्रवादी काँग्रेस के साथ चल रहे गठबंधन को कभी भी झटका देने का यह इसारा तो नही एैसी चर्चाएं भी सुरु हो गयी है।वही भविष्य मे आनेवाले लोकसभा एंव विधानसभा चुनाव को देखते अध्यक्ष की यह भूमिका संघ के गलियारो मे महत्वपूर्ण काम करने की बाते भी सुनने मे आ रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पंकज रहागंडाले इन्होने जिला पंचायत परिसर के अलावा गोरेगाव की जिला परिषद हाईस्कूल एंव कनिष्ठ महाविद्यालय,गोरेगाव तहसिल के ही सोनी स्वास्थ केंद्र मे भी काली टोपी पहनकरही ध्वज फहराने से गोरेगाव तहसील के भारतीय जनता पार्टी के साथ आरएसएस के खेमे मे खलबली मच गयी है।
रवी ठकरानी,प्रधान संपादक