गोंदिया. जिले में ‘महिला आयोग आपके द्वार’ पहल के तहत आयोजित जनसुनवाई सफल रही और कुल 56 शिकायतों पर कार्रवाई की गई. जनसुनवाई के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने बताया कि आयोग 8 पारिवारिक मामलों का निपटारा करने और आपसी सौहार्द बहाल करने में सफल रहा. ‘महिला आयोग आपके द्वार’ पहल के तहत महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए राज्य महिला आयोग द्वारा जिलाधीश कार्यालय के सभागृह में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव नंदिनी आवड़े, जिलाधीश प्रजित नायर, एसपी गोरख भामरे, अपर जिलाधीश मिनाज मुल्ला, डॉ. पद्मश्री बैनाडे, भैयासाहेब बेहेरे, मानसी पाटिल, प्रमिला जाखलेकर, रेशमा मोरे सहित पैनल में शामिल परामर्शदाता, शिकायतकर्ता, कानूनी विशेषज्ञ, पुलिस अधिकारी, धर्मार्थ संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला आयोग की भूमिका प्रस्तुत करते हुए चाकणकर ने कहा कि कानून, सुरक्षा और प्रशासन प्रत्येक नागरिक के लिए हैं. कानून का वास्तविक क्रियान्वयन महत्वपूर्ण है और ‘महिला आयोग आपके द्वार’ पहल के कारण कई
वर्षों से लंबित और महिलाओं की लंबित शिकायतों को न्याय मिल रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य महिला आयोग महिलाओं की शिकायतों के निवारण के लिए प्रतिबद्ध है. जनसुनवाई में 56 शिकायतें दर्ज की गईं, सबसे अधिक शिकायतें घरेलू हिंसा की थीं. 8 पारिवारिक विवादों का समाधान किया गया.
दामिनी टीम का किया आभार
राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार गठित दामिनी टीम के माध्यम से समय-समय पर काउंसलिंग की जाती है. प्रधानाचार्य अभिषेक अग्रवाल ने चाकणकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल के विद्यार्थियों को इससे बहुत लाभ मिल रहा है. इस स्कूल में लगभग 1,300 विद्यार्थी हैं. प्रस्तावना डॉ. पद्मश्री बैनाडे ने रखी. संचालन रजनी रामटेके ने किया और आभार रेशमा मोरे ने माना.
3 पैनलों ने शिकायतों का किया समाधान
महिलाओं की शिकायतों के समाधान के लिए तीन पैनल बनाए गए थे. जिसमें कानूनी विशेषज्ञ, पुलिस अधिकारी, धर्मार्थ संगठनों के प्रतिनिधि, महिला व बाल सहायता केंद्र के परामर्शदाता और अन्य अधिकारी व सदस्य शामिल थे. इस पैनल ने महिलाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.