गोंदिया. गोरेगांव से नागपुर की ओर मवेशियों को अवैध रुप से ले जा रहे ट्रक को 25 नवंबर को सड़क अर्जुनी में नाकाबंदी कर पकड़ा गया. इस कार्रवाई में 20 मवेशियां व एक ट्रक ऐसा कुल 11 लाख 80 हजार रु. का माल जब्त किया गया है. डुग्गीपार पुलिस ने नागपुर के बुनकर कॉलोनी निवासी आरोपी सय्यद जावेद सय्यद हसन (39) व टेका नई बस्ती निवासी रिजवान शेख सुलेमान (32) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, डुग्गीपार पुलिस को जानकारी मिली कि गोरेगांव से नागपुर की ओर अवैध रुप से मवेशियों को ले जाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर डुग्गीपार पुलिस ने सड़क अर्जुनी में नाकाबंदी की. इस दौरान ट्रक क्र. एमएच 40 – सीडी 3469 संदिग्ध दिखाई दिया. जिसकी तलाशी लेने पर वहां 20 मवेशियां बिना चारा पानी के दिखाई दिए. वहीं आरोपियों के पास कोई लाइसेंस नहीं था. फिर्यादी पुलिस नायक महेंद्र चौधरी की शिकायत पर आरोपी सय्यद जावेद सय्यद हसन (39) व रिजवान शेख सुलेमान (32) के खिलाफ डुग्गीपार थाने में मामला दर्ज किया गया. इस कार्रवाई में 1 लाख 80 हजार रु. कीमत के 20 मवेशियां व 10 लाख रु. कीमत का ट्रक ऐसा कुल 11 लाख 80 हजार रु. का माल जब्त किया गया है. जांच हवलदार दीपक खोटेले कर रहे हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गणेश वनारे, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रेमकुमार शेलके, हवलदार दीपक खोटेले, जागेश्वर उईके, राकेश राऊत, आनंदराव ईस्कापे, गुट्टे, पुलिस नायक महेंद्र चौधरी, घनश्याम मुले, संदीप इंगले, विशाल खोब्रागडे ने की.
नाकाबंदी कर पकड़ा मवेशियों का ट्रक, 11 लाख 80 हजार रु. का माल जब्त
RELATED ARTICLES






