दीप जलाकर श्रद्धालु कर रहे आरती
गोंदिया : 5 दिवसीय चेट्रीचंड महोत्सव का शुभारंभ रविवार 19 मार्च से हो चुका है।
सनातन संस्कृति के अनुरूप तथा गणेश पर्व की तर्ज पर हर-हर झूलण , घर-घर झूलण महिम रंग लाई और सिंधी समाज बंधुओं ने श्रद्धा और उमंग के साथ इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा इस वर्ष भी घर-घर पूजन हेतु स्थापित की हैं। मूर्ति स्थापना का मकसद वरुण देवता के प्रति सेवा भाव को बढ़ावा देना तथा सिंधी समाज को संगठित करने एवं नई युवा पीढ़ी को सिंधु संस्कृति सभ्यता और रीति-रिवाजों से अवगत कराना है।विशेष उल्लेखनीय की सिंधी जनरल पंचायत व क्षेत्रीय पंचायतों के नेतृत्व में झूलेलाल जयंती महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है ,इसी कड़ी में बाबा गुरदास सेवा समिति तथा झूलेलाल धाम द्वारा 1,000 से अधिक मिट्टी की मूर्तियों का निर्माण कराया गया सेवादार मनीष वाधवानी ने नागपुर टुडे को जानकारी देते बताया गोंदिया शहर के अलावा आसपास के शहरों में भी इष्टदेव झूलेलाल जी की प्रतिमा स्थापना व पूजन हेतु भेजी गई है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिंधु संस्कृति व सनातन धर्म का प्रचार तथा युवा पीढ़ी को समाज के तीज त्यौहार और पर्व से जोड़ना तथा सामाजिक एकता स्थापित करना है । घर घर पूजन हेतु 1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीयन कराया। गोंदिया शहर में पूजन हेतु 650 से अधिक प्रतिमाएं लाल कपड़ा , नारियल ,पखर , जनेऊ , आरती पुस्तिका व प्रसाद के साथ प्रदान की गई है , उसी प्रकार बालाघाट 122 , भंडारा 90 , तिरोड़ा 72 , छिंदवाड़ा 51 तथा नैनपुर 31 प्रतिमाएं पूजा सामग्री के साथ भेजी गई है।
घर-घर विराजे, भगवान झूलेलाल
RELATED ARTICLES






