Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedSP के नेतृत्व में इंदिराटोली से 13.36 लाख की शराब जब्त

SP के नेतृत्व में इंदिराटोली से 13.36 लाख की शराब जब्त

गोंदिया. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में तिरोड़ा शहर के संत रविदास वार्ड के शराब अड्डों का हॉटस्पॉट बन रहे इंदिराटोली में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 13.36 लाख रु. का माल जब्त कर नष्ट किया. उक्त कार्रवाई को तिरोड़ा पुलिस, आबकारी विभाग व नगर परिषद प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से की गई.
गोंदिया जिले के तिरोड़ा थाना के संत रविदास वार्ड के इंदिरटोली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मोहफुल हाथभट्टी शराब का निर्माण व बिक्री हो रही है तथा उत्पादन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस मामले को लेकर इंदिराटोली में अवैध शराब और उक्त क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को हो रही परेशानी के कारण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. अवैध शराब निर्माताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार की जा रही छापेमारी के बावजूद भी अवैध शराब निर्माताओं में कोई बदलाव नहीं होने से बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति और उनके द्वारा किए जा रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाए, ऐसा निर्देश पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे ने दिया था. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग अधीक्षक मनोहर अंशुले, तिरोड़ा नप मुख्याधिकारी परिहार, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे, स्थानिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे, पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाड़े के नेतृत्व में 7 जुलाई को संत रविदास वार्ड, इंदिराटोली तिरोड़ा में अवैध मोहफुल हाथभट्टी शराब निर्माण स्थलों पर छापेमारी की गई. कार्रवाई के बीच अवैध शराब निर्माण के अड्डे को ध्वस्त कर मोहाफुल केमिकल से भरे 350 से 400 प्लास्टिक बैग, प्रत्येक में लगभग 40 किलोग्राम, मोहफुल केमिकल 13,360 किलोग्राम कुल 13 लाख 36 हजार रु. का मुद्देमाल जब्त कर सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, ताकि दोबारा शराब का निर्माण न किया जा सकें. पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 10 लोगों पर छापेमारी कर तिरोड़ा थाने में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. उक्त कार्रवाई वरिष्ठों की उपस्थिति व मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे, पुलिस उपनिरीक्षक विघ्ने, पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक सायकर, अंमलदार कोडापे, हलमारे, तुरकर, बिसेन, शेख, केदार, रहांगडाले, महिला सिपाही तोंडरे, सहायक पुलिस निरीक्षक हनवते, पुलिस उपनिरीक्षक पांढरे, पुलिस अंमलदार बावने, कुडमते, श्रीरामे, रक्षे, दमाहे, खराबे, तिरेले आदि ने की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments