अधिकारी-कर्मचारियों को सेटेलाइट फोन की जानकारी
गोंदिया. मानसून का दौर शुरू हो चुका है और जिले में बाढ़ की स्थिति में प्रशासन और नागरिकों के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए नई तकनीक का उपयोग कर जानमाल और आर्थिक क्षति को कम करने में सेटेलाइट फोन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, ऐसे प्रतिपादन उप जिलाधीश स्मिता बेलपत्रे ने जिलाधीश कार्यालय में आयोजित सेटेलाइट फोन प्रशिक्षण में व्यक्त किए.
मानसून तैयारी 2023 के अनुरूप अत्याधुनिक सैटेलाइट फोन के संचालन और प्रशासनिक क्षमता निर्माण के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोंदिया द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उक्त कार्यक्रम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रेडियो मैकेनिक उमेश हजारे के माध्यम से दिया गया. इस अवसर पर उप जिलाधीश स्मिता बेलपत्रे, उपविभागीय अधिकारी परवणी पाटिल, तिरोड़ा उपविभागीय अधिकारी पूजा गायकवाड़, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे, नप अग्निशमन अधिकारी नीरज काले उपस्थित थे. बेलपत्रे ने कहा कि मानसून अवधि के दौरान टेलीफोन लाइन के खराब होने और मानसून अवधि के दौरान मोबाइल फोन के सिग्नल (नेटवर्क) नहीं आने की स्थिति में प्रशासन और नागरिकों के बीच समन्वय के लिए सैटेलाइट फोन का उपयोग महत्वपूर्ण होगा. राज्य सरकार द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोंदिया को 10 सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराए गए हैं. अतः उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेटेलाइट फोन को संभालने, नेटवर्क सर्चिंग, कॉलिंग, मैसेजिंग, जीपीएस लोकेशन व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रदर्शन उपस्थित लोगों द्वारा किया गया. इस अवसर पर नायब तहसीलदार, अवलकारकुन, कनिष्ठ लिपिक, बाग इटियाडोह विभाग, सिंचाई विभाग गोंदिया के अधिकारी व कर्मचारी, अग्निशमन विभाग, जिला खोज व बचाव दल के सदस्य उपस्थित थे.
आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सैटेलाइट फोन महत्वपूर्ण : स्मिता बेलपात्रे
RELATED ARTICLES