2 डिसेंबर को क्रेन की चपेट में आने से हुईं थी जगेश्वर उईके की मौत
गोंदिया. 2 डिसेंबर 2023 को सालेकसा आमगांव राज्य राजमार्ग पर टक्कर से गुपचूप विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई थी. कुनबीटोला निवासी 33 वर्षीय युवक जागेश्वर विठोबा उइके प्रतिदिन की भांति गुपचूप बेचने के लिए अपने गांव कुनबीटोला से रोंढा की और जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे क्रेन गुपचूप विक्रेता को जोरदार टक्कर मार दि. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुपचूप विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच मौत की खबर सूनते ही परिजानो ने आमगाव- सालेकसा राज्य मार्ग पर चक्का जाम कर के मृत्यक जगेश्वर उईके के परिवार को आर्थिक मदत देने की मांग की थी.यह खबर मिलते ही दिनांक 6 डिसेंबर 2023 को आमगाव देवरी विधानसभा क्षेत्र के आमदार सहसराम कोरोटे ने मृतके परिवार को भेट की और उन्हे सांत्वना भी दि.साथ ही उईके परीवार की आर्थिक मदत की.इस अवसर पे आमदार कोरोटे के साथ अरुण मच्छीरके सरपंच ग्रामपंचायत सोनपुरी,उमेश चूटे उपसरपंच, जागेश्वर मच्छीरके, विसम लील्हारे ,जागेश्वर नागपुरे जितेंद्र बल्हारे गटनेता पंचायत समिती सालेकसा, अनुप चुटे गौरव चुटे,भागचंद लिल्हारे राकेश चुटे, धर्मराज चुटे, मूलचंद मच्छीरके और गाव के नागरिक उपस्थित थे.
आमदार सहसराम कोरोटे की ओर से मृतक परिवार को आर्थिक मदत
RELATED ARTICLES