गोंदिया : सड़क पर तेज गति से दौड़ रही कार आम के पेड़ से टकरा जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना गोंदिया के रावणवाड़ी थानांतर्गत ग्राम मुरपार में 15 अप्रैल की शाम 7.30 बजे घटी. मृतकों में बालाघाट के आवलाझारी के वार्ड क्रमांक निवासी तपिन शिवप्रसाद गोनगे (30) और खैरलांजी के खुर्शीपार निवासी राहुल विनोदकुमार बिसेन (27) का समावेश है.
तपिन गोनगे और राहुल बिसेन कार नंबर एमपी04/सीएम-3011 से गोंदिया से बालाघाट की ओर जा रहे थे. तपिन का तेज गति से दौड़ रही कार से नियंत्रण छूट गया और कार ग्राम मुरपार में प्लाइवुड फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार में तपिन और राहुल दोनों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर रावणवाड़ी पुलिस ने सिपाही रूपेंद्र्र गौतम की शिकायत पर मृतक तपिन गोनगे के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 304 (अ) एवं मोटर वाहन कानून की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील अंबुरे कर रहे हैं.
आम के पेड़ से टकराई तेज गति से दौड़ रही कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत
RELATED ARTICLES