गोंदिया. 27 जुलाई को मा. उद्धव बालासाहेब ठाकरे इनके जन्मदिन के अवसर पर शिवसेना जिला कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर पंकज एस यादव शिवसेना जिला प्रमुख, सुनील लांजेवार समन्वयक, उप जिला प्रमुख तेजराम मोरघड़े, संजू शमशेरे तालुका समन्वयक, समीर लोहित उपजिला संघटक, विनीत मोहिते शहर संघटक, विक्की बोमचेर तालुका अधिकारी, मुकेश दहिकर उपतालुका अधिकारी, शहबाज शेख अल्पसंख्यक सेना, माही बंजारे प्रसिद्धि प्रमुख, दिनेश राउत, पुष्पांजलि बैस उपजिला संघटिका, वंदना ताई मस्के, नीना हुड, कविता ताई चौहान, बबिता माडमें, किरण बागड़कर ,व सर्व शिवसेना, महिला आघाड़ी, युवासेना के पदाधिकारी उपस्थित थे।
उद्धव ठाकरे का जन्मदिवस जिला कार्यालय में केक काटकर मनाया
RELATED ARTICLES