रूंगाटोला व तुमडीटोला की कटी बिजली
गोंदिया. आमगांव व सालेकसा तहसील के 48 गांवों व कस्बों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने वाली बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना का संचालन जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा किया जाता है. विभाग द्वारा इस योजना से लाभान्वित हो रही ग्राम पंचयतों के साथ ही आमगांव नगर परिषद की ओर पानी पट्टी टैक्स का 1 करोड़ रु. से अधिक का बिल बकाया है. जलापूर्ति विभाग द्वारा बार-बार ग्राम पंचायतों से तत्काल टैक्स भरने की अपील की गई. इसके बावजूद समय पर बकाया राशि नहीं भरने के परिणाम स्वरूप 22 अगस्त को विद्युत विभाग द्वारा जिला परिषद जलापूर्ति विभाग पर बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना के रूंगाटोला स्थित जल शुद्धीकरण केंद्र व तुमडीटोला स्थित डब्ल्यू.टी.पी. केंद्र का विद्युत कनेक्शन दोपहर को खंडित कर दिया गया. जिसके कारण अब इस योजना से आमगांव नगर परिषद सहित किसी भी गांव को जलापूर्ति नहीं हो सकेगी. उल्लेखनीय यह है कि इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है. साथ ही अशुद्ध पानी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बंद हो जाने से योजना से लाभान्वित होने वाले 50 हजार से अधिक नागरिकों को समक्ष शुद्ध पेयजल की उपलब्धता का संकट निर्माण हो गया है. अब ग्राम पंचायतों द्वारा पानी पट्टी टैक्स की राशि भरे जाने के बाद ही जिप का ग्रामीण जलापूर्ति विभाग विद्युत विभाग के बकाया बिलों का भूगतान करेगा तब ही जलापूर्ति फिर से प्रारंभ हो सकेगी. अब देखना यह है कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाता हैं.
उन 48 गांवों पर जल संकट
RELATED ARTICLES