यूट्यूब पर वायरल करने की दी धमकी
गोंदिया. किसी खूबसूरत लड़की की फोटो रख कर दोस्ती करती थी, फिर बातचीत के जरिए अश्लील वीडियो कॉल करता थी और सामने वाले को भी उसी स्थिति में आने के लिए मजबूर करती थी. इसके जाल में फंसते ही इस वीडियो के आधार पर फिरौती मांगने वाले गिरोह ने गोंदिया के एक व्यक्ति से 2 लाख 22 हजार 600 रु. लूट लिए. उसके साथ बार-बार सेक्सटॉर्शन किया जा रहा था. इसलिए उसने शहर पुलिस में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
गोंदिया शहर के एक व्यक्ति से न्यूड फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी देकर 2 लाख 22 हजार 600 रु. ऐंठ लिए गए. 12 सितंबर 2023 को गोंदिया के एक व्यक्ति ने आई अमनिता कुमारी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. 13 सितंबर को वह फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो गई. दोनों बातें करने लगे. चैटिंग के दौरान उन्होंने एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर दिए. 14 सितंबर को रात 10 से 11 बजे के बीच महिला ने व्हाट्सएप पर कहां कि क्या तुम मेरे साथ एन्जॉय करना चाहोगे. उस पर भरोसा कर वह राजी हो गया. दोनों ने नग्न होकर वीडियो बनाया. कॉल खत्म होने के बाद उसने कॉल कर धमकी दी कि 36 हजार 900 रु. भेजो नहीं तो हम दोनों को निर्वस्त्र कर वीडियो यूट्यूब पर वायरल कर दूंगी. लेकिन उसने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया. 16 सितंबर को फिर राम पांडे नाम के व्यक्ति ने उसे फोन किया और 36 हजार 900 रु. की मांग की. नहीं तो उस महिला के साथ तुम्हारा न्यूड वीडियो यूट्यूब पर वायरल कर देने की धमकी दी. तो उसने घबराकर फोन पे पर 36 हजार 900 रु. भेज दिए. लेकिन राम पांडे ने बार-बार फोन कर चार बार में 1 लाख 47 हजार 600 रु. वसूल लिये. 18 सितंबर को सुबह 10 बजे राम पांडे ने दोबारा फोन किया और पैसे की मांग की. तीन दिन 18, 20 और 22 में ये तीन दिनों 75 हजार रु. फिर लुटे. शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 507, 34 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 66 डी के तहत मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी कर रहे हैं.
एक मिनट का न्यूड वीडियो बनाकर लुटे 2.22 लाख
RELATED ARTICLES