Tuesday, October 15, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedएसटी बस से टकराई दुपहिया, वाहन चालक गंभीर

एसटी बस से टकराई दुपहिया, वाहन चालक गंभीर

गोंदिया. गोंदिया-गोरेगांव हाईवे मार्ग पर एसटी बस से दोपहिया वाहन टकरा जाने से दोपहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना 16 नवंबर को शाम 6 बजे के दौरान हिरडामाली मार्ग पर घटित हुई है. समाचार लिखे जाने तक घायल युवक का नाम पता नहीं चल पाया है. उल्लेखनीय है की उमरखेड-नागपुर – गोंदिया बस क्र. एम 40 – ए 5841 यह बस गोंदिया की ओर आ रही थी की इसी दौरान दोपहिया वहां एसटी बस से टकरा गया. इस घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments