गोंदिया. गोंदिया-गोरेगांव हाईवे मार्ग पर एसटी बस से दोपहिया वाहन टकरा जाने से दोपहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना 16 नवंबर को शाम 6 बजे के दौरान हिरडामाली मार्ग पर घटित हुई है. समाचार लिखे जाने तक घायल युवक का नाम पता नहीं चल पाया है. उल्लेखनीय है की उमरखेड-नागपुर – गोंदिया बस क्र. एम 40 – ए 5841 यह बस गोंदिया की ओर आ रही थी की इसी दौरान दोपहिया वहां एसटी बस से टकरा गया. इस घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
एसटी बस से टकराई दुपहिया, वाहन चालक गंभीर
RELATED ARTICLES