गोंदिया. भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा, छत्रपति क्रांति सेना, सत्यशोधक मूलनिवासी वारकरी महासंघ ने विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए सोमवार, 2 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है.
संगठनों की ओर से जारी पत्र के अनुसार गृह मंत्री फड़नवीस के आदेश पर मराठा प्रदर्शनकारियों पर अमानवीय लाठीचार्ज और गोलीबारी का विरोध, 62 हजार सरकारी स्कूलों के निजीकरण की संविधान विरोधी और बहुजन विरोधी नीति का विरोध किया गया. राज्य में जाति आधारित जनगणना और ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों के समर्थन में आरएसएस/भाजपा ने पंढरपुर के पांडुरंग मंदिर को ब्राह्मणों को सौंपा. बहुजन महापुरूषों, संविधान और राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान करने वाले देशद्रोही, आतंकवादी, दंगाई मनोहर भिड़े को पनाह देने वाली सरकार के खिलाफ और बीजेपी के खिलाफ 2 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद किया जाएगा. इस आंदोलन में शामिल होने की अपील सचिन बंसोड, एड. निखिल गडकर ने की है.
कल महाराष्ट्र बंद का आह्वान
RELATED ARTICLES