Friday, July 26, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedकामठा में 10 को सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह

कामठा में 10 को सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह

पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजन
गोंदिया. गत अनेक वर्षों की परंपरानुसार इस बार भी अक्षय तृतीया के अवसर पर ग्राम कामठा में शुक्रवार, 10 मई को पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में भव्य सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पिछले अनेक वर्षों से ग्राम कामठा में सर्वधर्म सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है तथा इस बार भी भव्य सामूहिक विवाह करने के इच्छुक युगलों का पंजीकरण शुरू है.
सामूहिक विवाह समारोह के लिए पंजीकरण कराने हेतु पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के गोंदिया स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. साथ ही सर्वधर्म सामूहिक विवाह आयोजन समिति के सदस्य महेश माधवानी, अर्जुन नागपुरे, गुड्डु ठाकुर, टिकाराम भाजीपाले, रितेश मलघाम, दिनेश अग्रवाल, विजय लोणारे, सावलराम महारवाडे, लक्ष्मण तावाडे, जमिल बेग मिर्जा, डा. जगदीश पारधी, योगराज ठाकरे, संतोष घरसेले, गोपालबाबा खरकाटे, कत्तेलाल मात्रे, प्रकाश सेवतकर, ओमप्रकाश भक्तवर्ती, संजय अग्रवाल, कुंवर हरिणखेड़े, संतोष हनवते, सत्यम बहेकार, गुड्डू भाजीपाले, हुकुम नागपुरे, सुरेंद्र खरकाटे, मनौज दहीकर, लोकेश माहुले, सूरज खोटेले, भरत बहेकार, अशोक मेंढे, मनोहर मेंढे से भी संपर्क कर सकते हैं। इस सामूहिक विवाह समारोह में नवयुगलों को पूर्व विधायक गोपालदास की ओर से सोने का मंगलसूत्र, गृहउपयोगी बर्तन सेट, टेबल पंखा, सुटकेस, दीवार घड़ी आदि उपहार स्वरूप दिए जाएंगे. वहीं राज्य सरकार की शुभमंगल योजना अंतर्गत 20 हजार रुपए प्रतियुगल अनुदान दिलाया ह जाएगा. उसी प्रकार वर-वधु किसी एक पक्ष के प एससी-एसटी होने तथा अन्य ओबीसी जनरल होने पर अंतरजातीय विवाह कर रहे नवयुगलों को शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने की दृष्टि से क्षेत्र में परिणयबद्ध होनेवाले युगलों एवं उनके परिवारों से कामठा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पंजीयन कराने एवं सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से विवाह करने की अपील की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments